Doordrishti News Logo

विद्युत पोल से तार और सोलर प्लांट से उपकरण चोरी

जोधपुर,शहर और इसके आसपास के इलाकों में अज्ञात चोरों ने सेंध लगाकर विद्युत पोल से तार चुराने के साथ सोलर प्लांट से उपकरण चोरी कर ले गए। पुलिस अब चोरों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। बोरानाडा पुलिस ने बताया कि एक फैक्ट्री में काम करने वाले इंजीनियर सुनील कुमार पुत्र रामरतन गुर्जर ने यह रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि भाण्डूकलां से खुडाला रोड पर 11 केवी फीडर एनएच 25 हाईवे पर पोल पर लगे बिजली के तार अज्ञात व्यक्ति काट कर ले गए। पुलिस ने चोरी में प्रकरण दर्ज किया है।

ये भी पढ़ें- Train accident : सूर्यनगरी एक्सप्रेस पाली के पास दुर्घटनाग्रस्त,कोई जनहानि नही

इन्दों का बास मतोड़ा के पूनम सिंह पुत्र जेठू सिंह ने पुलिस को बताया कि 29 दिसंबर को अज्ञात व्यक्ति प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अन्तर्गत लगी सालर प्लेटों को चुराकर ले गया। मतोड़ा पुलिस ने मामला दर्ज किया। जबकि मुकेश कुमार पुत्र खुशालचंद पालीवाल ने बाप थाना पुलिस को बताया कि शाखसर गांव में लगे सोलर प्लांट से उपकरण अज्ञात चोर ले गए।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews