लापरवाही को लेकर वन्यजीव प्रेमियों ने सद्बुद्धि यज्ञ कर दिया धरना

  • माचिया बॉयलोजिकल पार्क में 13 काले हिरणों की मौत प्रकरण
  • पर्यावरण एवं वन मंत्री संजय शर्मा ने बिश्नोई टाईगर फोर्स अध्यक्ष रामपाल भवाद से फोन पर प्रकरण मांग पर ली जानकारी
  • मंत्री के हस्तक्षेप के बाद जोधपुर मुख्य वन संरक्षक ने वन्यजीव प्रेमियों के साथ बैठक कर लिया ज्ञापन

जोधपुर,लापरवाही को लेकर वन्य जीव प्रेमियों ने सद्बुद्धि यज्ञ कर दिया धरना। माचिया बॉयलोजिकल पार्क में गत 27 मई को वन विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के चलते 13 काले हिरणों की मौत से नाराज़ गुरु जम्भेश्वर पर्यावरण संरक्षण संस्थान बीसीएफ व बिश्नोई टाइगर्स वन्य एवं पर्यावरण संस्थान बीटीएफ के बैनर तले जोधपुर वन विभाग प्रशासन की सद्बुद्धि के लिए सोमवार को झालामंड रोड स्थित वन भवन परिसर में प्रातः 10 से

11.15 बजे तक अरटिया मंहत स्वामी भानु प्रकाश के सानिध्य में वैदिक मंत्रोच्चार व गुरु जम्भेश्वर 120 शब्दवाणी के साथ घी खोपरा से आहुति देकर सद्बुद्धि यज्ञ किया।

यह भी पढ़ें – पोलोटेक्निक महाविद्यालय में मीडिया सेंटर स्थापित

सद्बुद्धि यज्ञ के बाद अपराह्न 4 बजे तक धरना देकर प्रदर्शन भी किया।मुख्य वन संरक्षक वन्यजीव जोधपुर कार्यालय में अधिकारी की अनुपस्थिति को लेकर नाराज पर्यावरण प्रेमियों ने जयपुर स्थित वन मंत्रालय में प्रकरण की शिकायत दर्ज करवाई। वन मंत्रालय में शिकायत के बाद पर्यावरण एवं वन मंत्री संजय शर्मा ने तुरंत ही बिश्नोई टाईगर फोर्स प्रदेश अध्यक्ष रामपाल भवाद से दूरभाष पर प्रकरण व आन्दोलन की जानकारी ली।

पर्यावरण मंत्री हस्तक्षेप के बाद करीब दोपहर 3.30 पर मुख्य वन संरक्षक वन्यजीव जोधपुर धरना स्थल पर आकर वार्ता के लिए वन्य जीव प्रेमियों को आमंत्रित किया। वन्यजीव प्रेमियों के साथ बैठक में जोधपुर संभाग मुख्य वन संरक्षक आरके जैन, मोहित गुप्ता उप वन संरक्षक वन मंडल जोधपुर एवं नरपतसिंह चारण उप वन संरक्षक प्रशासन कार्यालय,सुनिल कुमार उप वन संरक्षक के साथ वन भवन में बैठक हुई। 10 सूत्री मांग पत्र ज्ञापन पर चर्चा हुई। वन्यजीव प्रेमियों ने माचिया में तैनात उप वन संरक्षक वन्यजीव जोधपुर की लापरवाही के चलते 13 काले हिरणों व 1 बाघ की मौत हुई है।

यह भी पढ़ें – पर्यवेक्षक व निर्वाचन अधिकारी ने मतगणना केन्द्र का लिया जायजा

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय पशु बाघ की मौत भी संदिग्धावस्था में हुई है तथा उप वन संरक्षक वन्यजीव जोधपुर ने मृत राष्ट्रीय पशु बाघ के अंतिम संस्कार में वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 के अनुसार प्रोटोकॉल नहीं अपनाया गया। वन्यजीव प्रेमियों ने 13 काले हिरणों की मौत को लेकर सहायक निदेशक पशुपालन विभाग के नेतृत्व में तीन सदस्यीय पशु चिकित्सकों की टीम से पुनः पोस्टमार्टम की मांग की है।

राजस्थान सरकार को तुरंत प्रभाव से उपवन संरक्षक वन्यजीव जोधपुर को तुरंत निलंबित करने की मांग करते हुए धरना स्थल पर पर्यावरण प्रेमियों ने मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रधान मुख्य वन संरक्षक हॉफ जयपुर व वन एवं पर्यावरण मंत्री को माचिया बॉयलोजिकल पार्क जोधपुर घटना स्थल का दौरा करना चाहिए।

सद्बुद्धि यज्ञ,धरना प्रदर्शन के दौरान बिश्नोई टाईगर फोर्स अध्यक्ष रामपाल भवाद, बिश्नोई कमांडो फोर्स पुखराज खेड़ी, धींगाणा सरपंच बीरबल सोऊ, लिखमाराम लोमरोड़,किशन एकलखोरी,उदाराम गोदारा,जगदीश सोऊ,रामनिवास धोरु,श्रीराम सोऊ, रामनारायण जांगू,भरत खेड़ी,बाबू भाई रावर,घेवरराम गोदारा,ओम खोत कैलाश बेनीवाल,भजनहिंगोली,संजय हाणिया, दिनेश भवाद, सुभाष ढाका, दिनेश बेनीवाल इत्यादि वन्य जीव प्रेमी उपस्थित थे।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल किजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews