केंद्रीय जलशक्ति मंत्री ने मुख्यमंत्री से पूछा सवाल
जोधपुर, राजस्थान में 11.5 लाख कोरोना वैक्सीन डोज बर्बाद होने पर केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से सवाल पूछा है। उन्होंने कहा कि इस बर्बादी की जवाबदेही कौन लेगा?
शेखावत ने कहा कि प्रधानमंत्री ने बार-बार कहा है कि कोरोना वैक्सीन की एक डोज खराब करना एक जिंदगी को सुरक्षा कवच से वंचित करने जैसा है, लेकिन जिन्हें जान से खेलने की पुरानी आदत है, वो कहां सुधरेंगे? अब तक राजस्थान में कोरोना वैक्सीन की 11.5 लाख डोज बर्बाद की जा चुकी हैं।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत वैक्सीन की कमी के लिए केंद्र सरकार पर जिम्मेदारी डालते हैं। मैं पूछता हूं कि इस बर्बादी की जवाबदेही कौन लेगा? यह तो आपराधिक कृत्य है, जिसकी अनदेखी नहीं की जा सकती। यह जनता की जिंदगी का सवाल है। जवाबदेह को सामने लाना भी गहलोत जी की जिम्मेदारी है, अन्यथा हम यह मान लें कि इसके जिम्मेदार स्वयं मुख्यमंत्री हैं?
ये भी पढ़े :- दाल के समस्त व्यवहारियो (मिलो, व्यापारियो, आयातको और भण्डार गृहों) के संबंध में दिशा निर्देश जारी