पेपर लीक की आंच जब नेताओं के कॉलर तक पहुंचेगी बयान और सुर बदल जाएंगे-शेखावत

शेखावत ने साधा डोटासरा पर निशाना

जोधपुर,पेपर लीक की आंच जब नेताओं के कॉलर तक पहुंचेगी बयान और सुर बदल जाएंगे- शेखावत। केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा पर निशाना साधा और कहा कि थोड़े दिन रुक जाइए, पेपरलीक की आंच जब नेताओं के कॉलर तक पहुंचेगी,तब बयान और सुर,दोनों बदल जाएंगे।

यह भी पढ़ें – अलग अलग स्थानों से बाइक मोपेड चोरी,केस दर्ज

शनिवार को अपने गृह जनपद पहुंचे शेखावत मीडिया से बातचीत कर रहे थे। गोविंद सिंह डोटासरा के बयानों को लेकर पूछे सवाल पर उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टी के अध्यक्ष होने के नाते ऐसे बयान देना उनका धर्म है,उनकी नैतिक जिम्मेदारी है। पांच साल उनकी सरकार थी,उस समय राजस्थान में किस तरह के हालात और परिस्थितियां थीं,उसे लेकर उन्हें एक बार अपने गिरेबां में झांककर अवश्य देखना चाहिए।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हम बार-बार कहते थे किस तरह युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है। आरपीएससी और उसके नीचे किस तरह से पेपर लीक का नंगा नाच सरकार के नेताओं के प्रश्रय में किया जा रहा था। शेखावत ने कहा कि मैं तो डोटासरा जी से इतना ही कहूंगा कि अभी तो परतें उखड़ना शुरू हुई हैं,थोड़े दिन बाद आंच जब नेताओं के कॉलर तक पहुंचेगी तब बयान और सुर दोनों बदल जाएंगे।

हरियाणा को लेकर उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान जैसा अनुभव किया था कि मतदाताओं का भारी रुझान एक बार फिर नॉनस्टॉप हरियाणा की प्रगति के लिए, हरियाणा में डबल इंजन की सरकार बनाने के लिए प्रदेश की जनता उत्सुक भी है और मानस बना चुकी है। पूरे आत्मविश्वास के साथ में कह सकता हूं कि हरियाणा में चमत्कृत करते हुए परिणाम आएंगे और फिर एक बार भाजपा की सरकार बनेगी।

जोधपुर पहुंच शेखावत ने घेवर काट कर मनाया जन्मदिन
संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत शनिवार को जोधपुर आए। उन्होंने कार्यकर्ताओं के लाए घेवर को पत्नी नोनद कंवर के साथ काटा। कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। उन्होंने अपने निवास पर लोगों से मुलाकात की और जनता की समस्याओं को सुना। भाजपा शहर जिला अध्यक्ष देवेन्द्र सालेचा सहित अनेक पदाधिकारी,जनप्रतिनिधि कार्यकर्ता उनसे मिलने पहुंचे। शेखावत अनेक शोकसभाओं में भी शामिल हुए।