पश्चिम पुलिस ने 60 लाख कीमत के 195 गुम मोबाइल बरामद किए
पीडि़तों को दिए जाएंगे
जोधपुर,पश्चिम पुलिस ने 60 लाख कीमत के 195 गुम मोबाइल बरामद किए। कमिश्ररेट की जिला पश्चिम पुलिस ने सीआईएफ और ऑफ लाइन दर्ज गुमशुदा मोबाइलों का पता लगाया। तकरीबन 195 मोबाइल मिले हैं, जिनकी अनुमानित 60 लाख रुपए है। जो अब पीडि़तों तक पहुंचाए जाएंगे।
इसे भी पढ़ें-31 जुलाई से पहले करवाएं पंजीकरण ताकि 1अगस्त से मिल सकेगा लाभ
डीसीपी पश्चिम राजेश यादव ने बताया कि कमिश्नरेट की जिला पश्चिम पुलिस के साथ सीआईएफ और ऑफ लाइन गुमशुदा मोबाइल का पता लगाया गया। तकरीबन 195 मोबाइल मिले हैं जो 60 लाख रुपए कीमत के हैं। यह मोबाइल अब उनके मालिकों को दिए जाएंगे। इससे पहले 7 जून को सौ मोबाइल पीडि़तों को दिए गए थे। लोगों के गुम हुए मोबाइल की तलाश में थानों की पुलिस भी लगी थी।