Doordrishti News Logo

मंदिर में सेवा करने गई,लौटी तो ताले टूटे मिले,दो किलो चांदी व 40 हजार पार

जोधपुर,शहर के सूरसागर स्थित रूपावतों का बास क्षेत्र में एक मकान में चोरी हो गई। घर की मालकिन पास के एक मंदिर में सेवाचाकरी करने गई थी। वापस लौटी तो घर के ताले टूटे मिले। अज्ञात चोर घर से 40 हजार की नगदी,दो किलो चांदी के जेवर आदि चोरी कर ले गए। सामान और रुपए एक पीपे में रखे हुए थे। घटना में सूरसागर पुलिस जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें- चुंडावत को आईआईएमए का गोल्ड मैडल

सूरसागर पुलिस ने बताया कि रूपावतों का बास की रहने वाली इंदू पत्नी नेमीचंद ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया वह घर के पास एक मंदिर में पूजा पाठ के साथ सेवाचाकरी के लिए गई थी। रात को वापस लौटी तो घर के ताले टूटे हुए मिले। अज्ञात चोर घर के कमरे में रखे पीपे से 40 हजार की नगदी के साथ दो किलो चांदी के जेवरात और 3 तोला सोने के आइटम ले गए। सूचना पर पुलिस ने मौका मुआयना किया। अज्ञात चोरों का पता लगाया जा रहा है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: