डेयरी पर दूध लेने गया,जेब से 50 हजार पार

जोधपुर,शहर के पावटा स्थित एक डेयरी पर दूध लेने गए एक व्यक्ति की जेब से दो बदमाशों ने 50 हजार रूपए और आईडी पार कर ली। बाद में जेब संभाली तो पता लगा। घटना क्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। पुलिस अब इस आधार पर बदमाशों की तलाश में लगी है।महामंदिर पुलिस ने बताया कि राममोहल्ला नागौरी गेट हाल महामंदिर रेलवे स्टेशन के पीछे रहने वाले धीरेंद्र पुत्र ओम सिंह गहलोत ने रिपोर्ट दी।

ये भी पढ़ें- Operation Khushi : वाट्सएप कॉलिंग पर परिवार की आखोंं में छलके खुशी के आंसू

इसमें बताया कि देर शाम वह पावटा बी रोड स्थित एक डेयरी पर दूध लेने गया था। जहां भीड़भाड़ में अज्ञात शख्स ने उसकी जेब से 50 हजार रूपए और आईडी पार कर ली। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में बदमाश जेब से रूपए निकालते दिखे हैं। पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज किया गया है। बदमाशों का पता लगाया जा रहा है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: