घर से 70 हजार की नगदी भी चुराई

जोधपुर, शहर के चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड स्थित सांईबाबा मंदिर के पास में एक सूने मकान में चोरों ने सैंध लगाकर वहां से पांच लाख का सोना, दो लाख की चांदी और 70 हजार के आस पास नगदी चुराकर ले गए। पीड़ित घटना के समय दस दिनों से अपने पैतृक गांव गया हुआ था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किए जाने के बाद अब आस पास सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है। घटना में चौहाबो पुलिस थाने में इसकी रिपोर्ट दी गई है।

चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड पुलिस ने बताया कि मूलत: सूरसागर के नारवा हाल सांईबाबा मंदिर के पास रूपनगर द्वितीय निवासी गणपत सोनी पुत्र रतनलाल सोनी ने यह रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि वह अपने परिवार सहित 5 जुलाई को पैतृक गांव नारवा गया था। 14 जुलाई को लौटने पर घर के मुख्य गेट के ताले टूटे मिले।

अज्ञात चोरों ने भीतर प्रवेश कर अलमारी व बक्सों के भी ताले तोड़ डाले। फिर उनमें रखी सोने की रखड़ी सेट, मंगलसूत्र, कानों के टोप्स जोड़ी, लूंग जोड़ी, फिणियां एवं चांदी के नोट, सिक्के, चांदी के गिलासें, क टोरियां, चम्मच, बच्चों की पायलों की जोडिय़ां चांदी की भगवान की मूर्तियां एवं करीबन 65 -70 हजार की नगदी चुरा कर ले गए। चौहाबो पुलिस ने बताया कि पीडि़त की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किए जाने के साथ अनुसंधान किया जा रहा है। आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों से चोरों का पता लगाने का प्रयास चल रहा है।

ये भी पढ़े :- सफाई के लिए खोले गए नाले में बाइक सवार बाइक सहित गिरा

Click image to see offers
Click image to see offers👆