महामंदिर भदवासिया पुल के नीचे की घटना
जोधपुर, महामंदिर स्थित भदवासिया पुल के नीचे आधी रात में युवक को लूट लिया गया, उसका मोबाइल छीना गया। वह आधी रात को नशा खरीदने घर से निकला था। पीडि़त युवक की तरफ से महामंदिर थाने में इसकी रिपोर्ट दी गई। एसआई कैलाश पंचारिया ने बताया कि दाधीच नगर महामंदिर तीसरी पोल के बाहर रहने वाले एक युवक की तरफ से यह रिपोर्ट दी गई।
इसमें बताया कि वह रात दो बजे शराब खरीदने के लिए भदवासिया की तरफ गया था। शराब लेकर लौटा तब भदवासिया पुल के नीचे दो युवक खड़ेे मिले। जिन्होंने रास्ता रोककर मारपीट की और मोबाइल छीन लिया। पुलिस ने बताया कि युवक पैदल ही थे। आस पास कोई सीसीटीवी फुटेज नहीं होने से बदमाशों की पहचान नहीं हो पाई है।
ये भी पढें – रंजिश में दो परिवार भिड़े, पांच घायल दस गिरफ्तार, बारह के खिलाफ केस दर्ज
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews