नवनियुक्ति राजकीय अभिभाषकों का स्वागत समारोह आयोजित

जोधपुर(डीडीन्यूज),नवनियुक्ति राजकीय अभिभाषकों का स्वागत समारोह आयोजित। राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेटस एसोसियेशन, जोधपुर के तत्वावधान में आज उच्च न्यायालय के हेरिटेज परिसर में जिला एवं सेशन न्यायालय,जोधपुर में नवनियुक्त राजकीय अधिवक्ताओं का स्वागत व अभिन्नदन किया गया।

महासचिव शिवलाल बरवड़ ने बताया कि एसोसियेशन के सदस्य अधिवक्ता गोविन्दलाल जोशी, मनोहर लाल पालीवाल,विमलेश जोशी,रविपालसिंह राठौड, दशरथ सिंह राजपुरोहित एवं चंद्र प्रकाश ओझा के अभी हाल ही में राज्य सरकार की ओर से पैरवी करने हेतु जिला एवं सेशन न्यायालय,जोधपुर महानगर में लोक अभियोजक नियुक्त हुए हैं, जिसके उपलक्ष में आज राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेटस एसोसियेशन,जोधपुर द्वारा उनका स्वागत समारोह का आयोजन किया गया।

कार्यकम हेरिटेज उच्च न्यायालय परिसर में एसोसियेशन के पुस्तकालय भवन में अपरान्ह 4 बजे से प्रारम्भ हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसोसियेशन के अध्यक्ष रतनाराम ठोलिया ने की। कार्यक्रम में जिला एवं सेशन न्यायालय के लोक अभियोजक दिनेश शर्मा बतौर विशिष्ठ अतिथि उपस्थित थे।

कार्यक्रम में एसोसियेशन द्वारा नवनियुक्त लोक अभियोजक अधिवक्ताओं का एसोसियेशन के अध्यक्ष रतनाराम ठोलिया,उपाध्यक्ष धीरेन्द्र दाधीच,महासचिव शिवलाल बरवड़,सहसचिव विजेन्द्र पुरी, पुस्तकालय सचिव कांता राजपुरोहित,कोषाध्यक्ष विमल कुमार माहेश्वरी ने माल्यापर्ण कर साफा पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह भेट कर स्वागत एवं सम्मान किया गया।

टीटीई भी लगाएंगे अब डिजिटल हाजरी,जोधपुर में लागू

अध्यक्ष रतनाराम ठोलिया ने सभी नवनियुक्त लोक अभियोजक अधिवक्ताओं को शुभकामनाऐ प्रेषित कर उज्जवल भविष्य की कामना की। संचालन एसोसियेशन के महासचिव शिवलाल बरवड़ ने किया। धन्यवाद उपाध्यक्ष धीरेन्द्र दाधीच ने ज्ञापित किया। समारोह में भारी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित थे।