भगत की कोठी-बांद्रा टर्मिनस स्टेशनों के बीच वीकली स्पेशल ट्रेन आज से
- ट्रेन 29 जून तक 13 फेरे करेगी
- भगत की कोठी से प्रत्येक शनिवार को होगी रवाना
जोधपुर(डीडीन्यूज),भगत की कोठी- बांद्रा टर्मिनस स्टेशनों के बीच वीकली स्पेशल ट्रेन आज से। रेलवे द्वारा ट्रेनों में अतिरिक्त यातायात के मद्देनजर समर होली डे स्पेशल ट्रेनों का संचालन प्रारंभ किया जा रहा है जिसके तहत भगत की कोठी-बांद्रा टर्मिनस वीकली स्पेशल ट्रेन 13 फेरों के लिए शनिवार से चलने लगेगी।
इसे भी पढ़ें – रोटरी क्लब की शतरंज प्रतियोगिता 13 से 14 अप्रैल को
जोधपुर डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि ग्रीष्मावकाश के दौरान नियमित ट्रेनों में यात्रियों के अतिरिक्त यातायात को देखते हुए उनकी सुविधा के लिए रेल प्रशासन द्वारा समर होली डे स्पेशल ट्रेनों का संचालन प्रारंभ किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि इसके अंतर्गत ट्रेन 04827,भगत की कोठी-बांद्रा टर्मिनस वीकली स्पेशल 5 अप्रेल से 28 जून तक (13 ट्रिप) भगत की कोठी से प्रत्येक शनिवार को दोपहर 2.30 बजे रवाना होकर रविवार को सुबह 7.25 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंच जाएगी।
वापसी में ट्रेन 04828,बांद्रा टर्मिनस-भगत की कोठी वीकली स्पेशल 6 अप्रेल से 29 जून तक (13 ट्रिप) बांद्रा टर्मिनस से प्रत्येक रविवार सुबह 10.30 बजे रवाना होकर सोमवार सुबह 4.30 बजे भगत की कोठी पहुंच जाएगी।
इन स्टेशनों पर करेगी ठहराव
सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा के अनुसार स्पेशल ट्रेन आवागमन में लूनी,पाली मारवाड,मारवाड जंक्शन,रानी,फालना,जवाईबांध, पिंडवाड़ा,आबूरोड़,पालनपुर, महेसाना,साबरमती,वडोदरा,भरूच, सूरत,वापी व बोरीवली स्टेशनों पर ठहराव करेगी जिसमें यात्री सुविधा हेतु 1 सेकंड एसी, 6 थर्ड एसी,2 थर्ड एसी इकोनॉमी,7 द्वितीय श्रेणी शयनयान,4 साधारण श्रेणी,2 पॉवरकार सहित कुल 22 डिब्बें होगें।
परिवर्तित मार्ग से आएगी बिलासपुर-भगत की कोठी ट्रेन
बिलासपुर से चलकर भगत की कोठी आने वाली द्विसाप्ताहिक सुपरफास्ट ट्रेन शनिवार को परिवर्तित मार्ग से संचालित की जाएगी।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर मंडल के गोंदिया स्टेशन पर इंटरलॉकिंग कार्य के कारण ट्रेन 20843, बिलासपुर-भगत की कोठी द्विसाप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस जो 5 अप्रेल को बिलासपुर से रवाना होगी वह परिवर्तित मार्ग बिलासपुर-कटनी साउथ-इटारसी स्टेशन होकर संचालित होगी।
हर न्यूज़ का नोटिफिकेशन पाने के लिए वेबपेज के नीचे Bell🔔 के निशान पर क्लिक करके सब्सक्राइब करें,खबर को शेयर कीजिए।
आप अपने संस्थान का विज्ञापन बहुत ही कम लागत में यहां देकर प्रचार- प्रसार करके व्यापार को बढ़ा सकते हैं। विज्ञापन के लिए मोबाइल नंबर –9414135588 पर संपर्क कीजिए।