जोधपुर, जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के संगीत विभाग द्वारा आयोजित एक दिवसीय वेबीनार का आयोजन शनिवार को जूम एप एवं संगीत विभाग के आधिकारिक फेसबुक पेज पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम की संयोजक डॉ स्वाति शर्मा ने बताया कि आज के वेबीनार का मुख्य विषय गजलों में शास्त्रीय रागों का समावेश था।
मुख्य वक्ता के रूप में विश्व विख्यात गजल गायक डॉ रोशन भारती ने अपने रूहानी गजल गायन एवं अपनी संगीत यात्रा के विषय में सभी को रूबरू कराया। डॉ भारती ने गजल की उत्पत्ति एवं विकास गजल के स्वरूप इश्क हकीकी, इश्क मिजाजी एवं गजलों में शास्त्रीय रागों का किस तरह समावेश किया जाता है।
इस पर विस्तार से चर्चा की एवं अपने स्वरचित गजलों को प्रस्तुत कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के प्रारंभ में विभागाध्यक्ष डॉ स्वाति शर्मा ने सभी का स्वागत और अभिनंदन किया।
>>> घर में रहकर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का संदेश दिया स्काउट-गाइड ने
कला संकाय के अधिष्ठाता प्रोफेसर किशोरी लाल रेगर के आशीर्वचन के पश्चात कार्यक्रम का आरंभ हुआ कार्यक्रम का संचालन विभाग के शिक्षक डॉ गौरव शुक्ल ने किया। इस राष्ट्रीय वेबीनार में देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों के आचार्य विद्वान डॉक्टर मुकेश गर्ग, पंडित देवेंद्र वर्मा,पंडित सतीश चंद्र बोहरा आदि विद्वान एवं 100 से अधिक शोधार्थी, विद्यार्थी जुड़े थे।