समाजसेवी शशि त्यागी की प्रथम पुण्यतिथि पर वेबीनार का आयोजन

जोधपुर, गांधी स्टडी सर्किल जोधपुर द्वारा रविवार को गांधीवादी एवं समाज सेविका शशि त्यागी की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर वेबीनार के माध्यम से सर्वधर्म प्रार्थना सभा व कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शशि त्यागी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। अध्यक्ष डॉ संतोष छापर ने सर्वधर्म प्रार्थना नाम माला का पाठ कराया, गांधी जी के प्रिय भजन वैष्णव जन तो तेने कहिए, रघुपति राघव राजा राम गाया।

अशोक चौधरी ने शशि त्यागी का जीवन परिचय देते हुए कहा कि उन्होंने लक्ष्मी चंद त्यागी के साथ विनोबा जी की भूदान यात्रा में भाग लिया, माणकलाव में सुचेता कृपलानी शिक्षा निकेतन के माध्यम से पश्चिमी राजस्थान के मरुस्थल भूमि में उनका सार्वजनिक जीवन शुरू हुआ, इसके पश्चात उन्होंने छोटे से गांव जेलू गगाड़ी में ग्रामीण विकास विज्ञान समिति की स्थापना की और मरुभूमि में महिलाओं, बालिकाओं, वृद्धजनों, अकाल राहत के असंख्य कार्य किए और इस क्षेत्र में आत्मबल, संबंल की नई ज्योति जगाई।

बुद्धि पटेल ने शशि त्यागी पर प्रकाशित किताब में से डॉ एसएन सुब्बाराव व अन्य गांधीजनों के लिखे कुछ अंश पढ़कर सुनाए व गांधी विचार परिषद वर्धा में 2016 में उनके सानिध्य में आयोजित ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स कैंप के संस्मरण साझा किए। वेबीनार में महेश कुमार, हेमंत, कमला देवी, दिनेश, राधिका ने भी विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में गांधीजनों, सर्वोदय मित्रों, जीएसडीपी स्टूडेंट्स एल्यूमिनी एसोसिएशन के कार्यकर्ताओं की भागीदारी उत्साहवर्धक रही।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews