Doordrishti News Logo

हम लड़ना लड़ाना जानते हैं संघर्ष करना नहीं-निज़ाम

– आईएएस भाविका का अभिनंदन
– दसवीं,बारहवीं में 80 प्रतिशत से अधिक अंक वाले विद्यार्थियों को भाविका ने दिए प्रमाण पत्र व स्मृति चिह्न

जोधपुर,हम लड़ना लड़ाना जानते हैं संघर्ष करना नहीं। यह बात प्रख्यात शाइर तथा चिंतक शीन काफ़ निज़ाम ने कही। वे पुष्करणा समाज की प्रथम आईएएस भाविका के अभिनन्दन समारोह को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आज भाविक जिस मुकाम पर है,वो उसके संघर्ष की मिसाल है। यह कार्यक्रम शुक्रवार को प्रताप नगर स्थित महिला महाविद्यालय सभागार में पुष्करणा सृजन सोसायटी तथा पुष्करणा चिंतन की ओर से आयोजित किया गया था। समारोह की अध्यक्षता अखिल भारतीय पुष्टिकर सेवा परिषद के महामंत्री अमरचंद पुरोहित ने की। प्रमुख उद्योगपति व समाजसेवी राधेश्याम रंगा तथा राजस्थान विकास संस्थान के चेयरमैन मनीष व्यास बतौर विशिष्ट अतिथि थे।

इसे भी पढ़िए- भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ.सुधांशु त्रिवेदी आज जोधपुर आएंगे

निज़ाम ने कहा कि उम्र के इस मुकाम पर बच्चों की तरक्की देखकर जी खुश होता है। सिविल सेवा परीक्षा 2022 में 100वीं रैंक हासिल करने वाली भाविका थानवी को ‘मैडम’ कहकर संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वे प्रशासनिक सेवा में चयनित होने के बाद किसी एक समाज की नहीं बल्कि सभी समाजों की वो अधिकारी बनेंगी जिससे सभी को उम्मीदें होंगी। निजाम ने एक शताब्दी पूर्व के कवि रॉबर्ट फॉस्ट की कविता के हवाले से भाविका के चिकित्सक माता-पिता को भी बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने अपनी बेटी को संघर्ष करना सिखाया। विशिष्ट अतिथि मनीष व्यास ने कहा कि आईएएस चयनित भाविका की सफलता का सम्मान नये आयाम तय करेगा। जब व्यक्ति की असाधारण उपलब्धि का सम्मान उसका समाज करता है, तो समाज के अन्य लोगों को भी आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। आईएएस में चयनित पुष्करणा समाज की प्रथम महिला भाविका थानवी ने सभागार में उपस्थित विद्यार्थियों को अध्ययन के टिप्स दिए। उन्होंने विद्यार्थियों को सोशल मीडिया एक्टिविटी को नियंत्रित करने की सलाह देते हुए कहा कि अपना गोल तय कर कड़ी मेहनत करें,सफलता अवश्य मिलेगी। भाविका ने पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम को कोट करते हुए कहा कि सपने देखना और उन्हें साकार करना मेहनत के बिना संभव नहीं है। उन्होंने 60 से अधिक छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र तथा मोमेंटो प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया।

यह बजी पढ़ें- एनसीबी अधिकारी बनकर युवती से 94 हजार की ठगी

समारोह की अध्यक्षीय उद्बोधन में अभापुसे परिषद के महामंत्री अमरचंद पुरोहित ने भाविका के आईएएस में चयन को समाज के लिए गर्वानुभूति बताया। उन्होंने सभागार में उपस्थित विद्यार्थियों को आगे बढ़ने और अपनी मंजिल छूने के लिए प्रेरित किया। प्रारंभ में पुष्करणा सृजन सोसायटी के अध्यक्ष आनंदराज व्यास ने स्वागत किया तथा पुष्करणा चिंतन के समाजिक सरोकारों की जानकारी दी। वरिष्ठ पत्रकार तथा पुष्करणा चिंतन के संपादक दिनेश जोशी ने अभिनंदन पत्र का वाचन किया। संचालन भानु पुरोहित ने किया। सोसायटी के संयोजक सोमदत्त हर्ष,सचिव मनोज बोहरा तथा कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश पुरोहित ने अतिथियों का पुष्पहार, स्मृति चिह्न तथा साफा पहनाकर सम्मान किया। समारोह में पुष्करणा चिंतन से रामजी व्यास,अमित व्यास, शेखर पुरोहित, जगदीश पुरोहित, ज्ञानेंद्र व्यास,राजकुमार जोशी, त्रिभुवन बिस्सा तथा रमेश सिसोदिया ने 21 किलो के पुष्पहार से भाविका थानवी का अभिनंदन किया।

न्यूज़ एप यहां से क्लिक कीजिए- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts:

मारपीट कर दो लाख रुपए छीनने का आरोप

November 20, 2025

सर्विस बुक की अनुपलब्धता पेंशन में बाधक नहीं

November 20, 2025

यूको बैंक एटीएम से शातिरों ने उपकरण लगाकर ग्राहकों के फंसे 9 हजार निकाले

November 20, 2025

पानी की मोटर चुराने के बाद अन्य घटना करने वाले थे: तीन महिला सहित चार गिरफ्तार

November 19, 2025

अवैध बजरी खनन एवं परिवहन में वांटेड गिरफ्तार,टॉप टेन में चयनित

November 19, 2025

कांस्टेबल पर गाड़ी चढ़ाकर जान से मारने की नीयत का मामला: मुंबई की युवती सहित चार गिरफ्तार

November 19, 2025

उत्तर पश्चिम रेलवे को चालू वित्त वर्ष में 4,780 करोड़ रुपए का रिकॉर्ड राजस्व

November 19, 2025

आयुर्वेद की शक्ति शास्त्राध्ययन और अनुसंधान में निहित-प्रो.गौड़

November 19, 2025

चुटकियों में धुलने लगी ट्रेन,भगत की कोठी में लगा ऑटोमेटिक कोच वाशिंग प्लांट

November 19, 2025