जोधपुर एयरपोर्ट पर उप महापौर ने तिरंगा ध्वज भेंट करके किया स्वागत

जोधपुर, केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत मंगलवार को सुबह दिल्ली से जोधपुर पहुंचे। यहां एयरपोर्ट पहुंचने पर शेखावत का भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। इसके बाद शेखावत एयरपोर्ट से ही सीधे पोकरण जैसलमेर के लिए रवाना हो गए। इससे पहले दिल्ली निवास पर केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने तिरंगा ध्वज फहराया। भाजपा मीडिया विभाग के अचल सिंह मेड़तिया ने बताया कि केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत मंगलवार को सुबह 11बजे जोधपुर पहुंचकर एयरपोर्ट से सीधे पोकरण के लिए रवाना हो गए। एयरपोर्ट पर नगर निगम दक्षिण के उप महापौर किशन लड्ढा ने शेखावत को तिरंगा ध्वज भेंट कर गणतंत्र दिवस की बधाई दी। पार्षद नरेन्द्र फितानी, जसवंत सिंह इंदा, दिनेश चौधरी सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंत्री शेखावत को बधाई दी और भाजपा का दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया।
जनता के हाथ में तंत्र अर्थात गणतंत्र
जोधपुर पहुंचने पर शेखावत ने समस्त देशवासियों को 72वें गणतंत्र दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी और कहा कि भारतीय गणतंत्र समतामूलक है। अंतिम कतार के अंत में खड़ा व्यक्ति भी यहां लोकतंत्र की शक्ति से शीर्ष तक पहुंचने की क्षमता रखता है। अथाह संघर्ष और असंख्य बलिदानों से हमने स्वतंत्रता पाई है। उन्होने कहा कि जनता के हाथ में तंत्र अर्थात “गणतंत्र” स्वतंत्रता को सुरक्षित और विकसित आयाम देता है। उन्होने सभी से आव्हान किया कि मां भारती के चरणों पर शीश नवाकर नए भारत के नए जागरण में सहभागी बनें, नए सुधारों में सहयोग करें।
डॉ शक्तिदान कविया को पुष्पांजलि अर्पित की
पोकरण से जोधपुर आते समय शेखावत बिरामी चारणान में स्वर्गीय डॉ शक्तिदान कविया के निवास पहुंचे और डॉ कविया के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। परिवार के सदस्यों से मिलकर संवेदना व्यक्त की। इसके बाद वे जोधपुर पहुंचे और सम्पर्क क्रान्ति से दिल्ली रवाना हो गए।