पेयजल लाइन को क्षतिग्रस्त कर पानी चोरी,केस दर्ज

जोधपुर(डीडीन्यूज)। ग्रामीण क्षेत्रों से निकल रही पेयजल लाइनों को क्षतिग्रस्त कर पानी चोरी करने वाले बाज नहीं आ रहे हैं। पुलिस द्वारा भी कार्रवाई की जाती है। मगर मामले बढ़ रहे हैं। लूणी क्षेत्र में एक बार फिर दो मामले दर्ज हुए हैं।

यह भी पढ़ लीजिए – अवैध रूप से पेट्रोल डीजल का भंडारण,दो हजार लीटर बायो डीजल जब्त

जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग खेजड़ली में तैनात कनिष्ठ अभियंता निखिल चावड़ा ने पुलिस को बताया कि वे झालामंड स्थित कुड़ी होद के पास में निरीक्षण करने पहुंचे थे। तब पता लगा कि वहां पर अवैध जल कनेक्शन किया गया है। इस बारे में पता लगा कि राजूसिंह नाम के शख्स ने यह अवैध कनेक्शन कर रखा है।

पुलिस में अब उसके खिलाफ मामला दर्ज करवाया। सहायक अभियंता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिक विभाग लूणी मानसिंह 5 फरवरी से 23 फरवरी के बीच में सरदार समंद रोड पीतावास,मोडी जोशियान क्षेत्र में बार बार निरीक्षण कर रहे थे। तब पता लगा कि कुछ लोगों ने अवैध जल कनेक्शन कर पानी चुरा रहे हैं। पुलिस ने अब जांच आरंभ की है। अवैध जल कनेक्शनों को काटने की प्रक्रिया अपनाई जा रही है।