मादक पदार्थ एवं आर्म्स एक्ट में वांटेड को पकड़ा
जोधपुर,मादक पदार्थ एवं आर्म्स एक्ट में वांटेड को पकड़ा। शहर की करवड़ पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी एवं आर्म्स एक्ट में वांटेड चल रहे एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। जिसे पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की जाएगी।
यह भी पढ़ें – अपहरण के बाद किशोरी से बलात्कार का मामला,आरोपियों के तीसरे साथी की तलाश
थानाधिकारी अवधेश सांदू ने बताया कि साल भर पहले पुलिस की तरफ से एक डोडा पोस्त की गाड़ी को पकड़ा गया था।जिसमें एक मुल्जिम चितौडग़ढ़ के जाट मोहल्ला भदेसर निवासी भैरूलाल पुत्र नंदलाल जाट फरार चल रहा था,वह वांटेड था। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम लगाई गई। उसे अब गिरफ्तार किया गया है। वह काफी समय से फरार चल रहा था।