मादक पदार्थ तस्करी का वांछित नौ माह बाद नीमच से गिरफ्तार

  • होटल व्यवसाय में लगा है आरोपी
  • अन्य की अब भी तलाश

जोधपुर, शहर की रातानाडा पुलिस ने गत वर्ष जून मेें भारी मात्रा में मादक पदार्थ जब्त कर एक आरोपी को पकड़ा था। कुछ मुल्जिम फरार चल रहे है। एक नामजद आरोपी को पुलिस की टीम मध्यप्रदेश के नीमच इलाके से गिरफ्तार कर लाई है। आरोपी अभी होटल व्यवसाय में लगा हुआ था। थानाधिकारी भारत रावत ने बताया कि गत वर्ष जून में पुलिस की तरफ से 486.600 किलो अवैध डोडापोस्त को बरामद कर एक आरोपी बाड़मेर के राणासर खुर्द निवासी हनुमान पुत्र भगवानाराम विश्रोई को गिरफ्तार किया गया था।

मगर कुछ आरोपी ओमप्रकाश, गोरधन सिंह एवं बंटीलाल पूर्बिया आदि फरार चल रहे थे। बंटीलाल पूर्बिया के नीमच मध्यप्रदेश होने की जानकारी पर पुलिस की एक टीम एसआई भंवरसिंह के साथ हैडकांस्टेबल पप्पाराम, कांस्टेबल जोराराम, भारतराम एवं कन्हैयाराम के साथ वहां भेजी गई। पुलिस ने होटल व्यवसाय में लगे सावा चितौडग़ढ़ निवासी बंटीलाल पूर्बिया पुत्र रतनालाल को गिरफ्तार कर लिया। उसे जोधपुर लाया गया है। घटना में अब ओमप्रकाश एवं गोरधन सिंह की तलाश जारी है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews