मादक पदार्थ तस्करी में वांटेड आरोपी को पकड़ा,दो साल से था फरार

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),मादक पदार्थ तस्करी में वांटेड आरोपी को पकड़ा, दो साल से था फरार।बासनी पुलिस ने एनडीपीएस के मामले में दो साल से फरार एक वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया है। वह थाना के टॉप 10 में चिन्हित अभियुक्त है।
थानाधिकारी नितिन दवे ने बताया कि गत 22 सितंबर 2023 को डीजल शेड रोड पर एक कार में से डोडा-पोस्त बरामद किया गया था। तब मामले में दो आरोपियों को पकड़ा था।

एस्कोर्ट करने वाली स्वीफ्ट कार के स्वामित्व हक रखने वाला वांछित मुलजिम घमताणियों की ढाणी पुलिस थाना मतोडा निवासी शैतानाराम पुत्र अर्जुनराम विश्नोई लम्बे समय से फरार था। उसकी गिरफ्तारी के लिए एएसआई पप्पाराम विश्नोई के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था। टीम को दीपावली पर उसके घर आने की सूचना मिली जिस पर उसे दस्तयाब किया गया। वह बहुत ही शातिर प्रवृति का है जो अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए पहचान छुपाकर विभिन्न स्थानों पर फरारी काट रहा था।

Related posts: