हत्या प्रयास का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

अब तक नौ लोग गिरफ्तार

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),हत्या प्रयास का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार। शहर की देवनगर पुलिस ने हत्या प्रयास के एक प्रकरण में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अब तक नौ लोगों को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी सोमकरण ने बताया कि गत साल 27 नवंबर को परिवादी अमन खां और उसके साथी पर जानलेवा हमला हुआ था। पुलिस ने इसमें वांछित अभियुक्त सिंधी बस्ती मसूरिया निवासी अरबाज खां को गिरफ्तार किया है।

यह है मामला 
थानाधिकारी सोमकरण के अनुसार परिवादी सिंधी बस्ती मसूरिया निवासी अमन के पर्चा बयान लिए गए तब उसने बताया कि वह और उसका साथी जावेद खान उर्फ टाइगर दोनों 27 नवंबर को रात्रि को मोटरसाइकिल पर सिंधी बस्ती मसूरिया घर से रवाना होकर सिलावटों का मोहल्ला में गए,वहां पर करीब आधा घंटा रुक कर वहां से मोटर साइकिल पर वापस घर आ रहे थे।

बाबा रामदेव रोड मसूरिया रोटरी स्कूल के पास पहुंचे तब एक स्विफ्ट कार में 5-6 लड़के आए और मेरे व जावेद के ऊपर हमला किया। एक व्यक्ति ने जावेद उर्फ टाइगर पर लोहे के पाइप से सिर पर वार किया सिर को बचाने के लिए दोनों हाथ ऊपर किया तो हाथों पर वार किया और टाइगर के मुंह पर भी वार किया जिससे उसके ऊपर के होंठ पर चोट लगी है।

बेटी से दुष्कर्म करने वाला पिता हिरासत में

प्रकरण में बिलाल खान उर्फ हवड़ा, अमजद खां उर्फ राणा,नादिर खान, सदाम मेहर उर्फ मकोड़ा,विरेन्द्र सिंह,इरफान खान,मो.अतीक और परवेज को गिरफ्तार कर जेल भिजवाया जा चुका है। पुलिस की टीम में हैडकांस्टेबल सुनील कुमार, कांस्टेबल ओमप्रकाश एवं पवन कुमार को शामिल किया गया।

You missed