9 सूत्री मांगों को लेकर निकाली पैदल यात्रा
- आयुष नर्सेज की पैदल यात्रा पूरी
- सोमवार को शहीद स्मारक पर आयुर्वेद नर्सेज का प्रदर्शन
जोधपुर,राजस्थान आयुष नर्सेज संयुक्त संघ के आह्वान पर आयुष नर्सेज की वर्षों से लम्बित वेतन विसंगति,कैडर रिव्यु,पदनाम परिवर्तन, ग्रामीण केडर खत्म करने सहित 9 सूत्रीय मांगों को लेकर निकाली जा रही राजस्थान आयुष नर्सेज अधिकार यात्रा रविवार को शहीद स्मारक जयपुर पहुंची। सोमवार को प्रदर्शन किया जाएगा।
आयुर्वेद निदेशालय अजमेर से 19 दिसंबर को रवाना हुई आयुष नर्सेज अधिकार यात्रा 26 दिसंबर को शहीद स्मारक जयपुर पहुंचेगी। पदयात्रा के मार्ग में पडऩे वाले सभी गांव-कस्बों में स्थानीय आयुष नर्सेज की ओर से विभिन्न स्थानों पर पुष्प वर्षा, माल्यार्पण एवं साफा बंधवाकर स्वागत किया गया। बगरू कस्बे के जयपुर अजमेर राष्ट्र्रीय राजमार्ग स्थित डाकबेल पुलिया के नीचे भी पदयात्रा का स्थानीय आयुष नर्सेज की ओर से भव्य स्वागत किया गया।
ये भी पढ़ें- दो दिवसीय 36 वां निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का शुभारंभ
यह कहना है पदाधिकारियों का
प्रदेश संयोजक धर्मेन्द्र फोगाट व भेराराम चौधरी ने बताया कि 1998 से 2013 तक बराबर वेतन भत्ते प्राप्त करते आ रहे ऐलोपैथी और आयुष नर्सेज के मध्य अचानक 600 रुपए का मूल ग्रेड पे में अंतर पैदा कर दिया. इस वेतन विसंगति तथा कैडर रिव्यू, पदनाम परिवर्तन सहित 9 सूत्री मांगों को लेकर यह यात्रा 26 दिसम्बर को जयपुर शहीद स्मारक पहुंचेगी। जहां धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इसके बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिलकर अपनी मांगें रखी जाएगी। यदि मांगे पूरी नहीं होती है तो फिर शहीद स्मारक जयपुर पर अनिश्चित कालीन पड़ाव दिया जायेगा ।
जोधपुर से सैकड़ों आयुष सोमवार को पहुंचेंगे जयपुर
जोधपुर जिलाध्यक्ष भोमाराम चौधरी ने बताया कि 26 दिसंबर को सुबह जोधपुर से सैंकड़ों नर्सेज जयपुर रवाना होंगे व सभी पद यात्रियों का स्वागत कर धरने में भाग लेंगे। इस पद यात्रा में पहले से ही राजेंद्र विश्नोई, भैराराम चौधरी,चंपालाल धारू, रेवतराम चौधरी,नेनाराम सारण सामिल थे ।
आज इंदु जोशी , अनिता बोहरा ,कमलेश गोयल , बृजकिशोरी , मंजू टाक , प्रियदर्शनी कल्ला ,उम्मेद कंवर राजपूत , किरण मालवीय, ज्योतिनाथ ,ईशा राठौड़ , प्रियंका विश्नोई ,अल्का प्रजापत, कंचन कंवर, मीनाक्षी मेवाड़ा , डिंपल खोजा , मंजुला नमोमा ,हेतल चारण , प्रीति खोकर , वंदना सांखला ,दीपा ख्यानी , रामप्यारी जानी, किरण चौहान सहित जोधपुर के महिला पुरुष नर्सेज जयपुर पहुंच अनिश्चित कालीन धरने का हिस्सा बनेंगे।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews