vss-festival-27-in-jodhpur-shekhawat-will-inaugurate

वीएसएसएस फेस्टिवल 27 को जोधपुर में,शेखावत करेंगे शुभारम्भ

  • प्रतिभाओं का होगा सम्मान
  • पूर्व शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी व श्रीचंद कृपलानी होंगे विशिष्ट अतिथि
  • विश्व सिंधी सेवा संगम की ओर से हो रहा है फेस्टिवल
  • जानी-मानी डीजे तुहिना,समाज के हास्य कलाकार दीपेश वालेचा व असीम सिधवानी भी देंगे प्रस्तुति

जोधपुर,संपूर्ण विश्व के सिंधी समाज को एकता के सूत्र में पिरो कर उनके विकास के सोपान तय करने के उद्देश्य से स्थापित किए गए विश्व सिंधी सेवा संगम संस्थान द्वारा 27 अगस्त को जोधपुर में “वीएसएसएस फेस्टिवल -2022” के तहत उन प्रतिभाओं को सम्मानित जाएगा,जिन्होंने अपने अपने क्षेत्र में विशिष्टता हांसिल करते हुए समाज का नाम रोशन किया है।

इस कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत करेंगे। पूर्व शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी व श्रीचंद कृपलानी विशिष्ट अतिथि होंगे। यह जानकारी शनिवार को सरदारपुरा के एक रेस्तरां में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में विश्व सिंधी सेवा संगम संस्थान की नेशनल यूथ प्रेसिडेंट अमृता एस दूदिया ने दी। उन्होंने संवाददाताओं को बताया कि राष्ट्र के अन्य समाज की तरह सिंधी समाज भी अपनी पूरी सक्रियता के साथ सामाजिक सरोकार के दायित्व निभाने के अलावा ऐसी प्रतिभाओं को समय-समय पर सम्मानित करता है जो अपनी कड़ी मेहनत और लगन से अलग-अलग क्षेत्रों में अपना अलग स्थान बनाते हैं, उससे समाज भी खुद को गौरवान्वित महसूस करता है। इसी के चलते 27 अगस्त को होने वाले वीएसएसएस फेस्टिवल में विभिन्न प्रतिभाओं को सम्मानित किए जाने के साथ डीजे कार्यक्रम भी आयोजित किया जा रहा है।

दूदिया ने बताया कि वीएसएसएस फेस्टिवल का विधिवत शुभारंभ जोधपुर के लोकप्रिय सांसद केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के मुख्य आतिथ्य में होगा। पूर्व शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी व श्रीचंद कृपलानी विशिष्ट अतिथि होंगे, जबकि प्रतिभा सम्मान समारोह में विश्व सिंधी सेवा संगम के संस्थापक गोपाल सजनानी,विश्व सिंधी सेवा संगम के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष राजू मनवानी, विश्व सिंधी सेवा संगम के अनूप थारवानी व विश्व सिंधी सेवा संगम के राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष कैलाश नेभनानी मौजूद रहेंगे। इस अवसर पर विश्व सिंधी सेवा संगम की ओर से आयोजित फेस्टिवल में जानी-मानी डीजे तुहिना के अलावा सिंधी समाज के हास्य कलाकार दीपेश वालेचा और असीम सिधवानी भी प्रस्तुति देंगे।

उन्होंने बताया कि,आयोजन को सफल बनाने के लिए मोना हरवानी, भरत दयानी, दीपा थदानी,सुरभि दूदिया,टीशा गिडवानी,ममता मननानी, सोनिया सावलानी,भूमि मेघानी,ललित पारवानी,कमलेश थदानी व दिया फुलवानी सहित कई कार्यकर्ताओं की बड़ी टीम जुटी हुई है। उन्होंने बताया कि सिंधी समाज की ऐसी प्रतिभाओं को सम्मानित करने का निर्णय लिया है,जिन्होंने अपने अपने क्षेत्र में विशिष्ट योगदान दिया है जिसमें समाज सेवा, शिक्षा, प्रशासनिक,पुलिस,उद्यमियों,
पत्रकारिता,फैशन,कला और साहित्य, संगीत,नृत्य,थिएटर,स्वास्थ्य एवं खेलकूद जैसे क्षेत्र शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि विश्व सिंधी सेवा संगम की शुरुआत भारतीय सिंधी सेवा संगम के रूप में वर्ष 1998 में संस्थापक अध्यक्ष गोपाल सजनानी की पहल से हुई,उसके बाद से लगातार देश और दुनिया में रहने वाले सिंधी समाज के परिवारों के सामाजिक और अन्य क्षेत्रों में उत्थान के लिए लगातार प्रयास जारी हैं। यही वजह है कि इस संस्थान में एक कोर टीम के अलावा सलाहकार समिति भी है और अंतरराष्ट्रीय निदेशकों के अलावा एक बड़ी टीम अलग-अलग देशों में काम कर रही है। इस वक्त विश्व के 79 देशों और भारत के 29 राज्यों में अलग-अलग टीमें लगातार अपनी सेवाएं दे रही हैं। वर्तमान में डॉ राजू मनमानी अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में जिम्मेदारी संभाले हुए हैं।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews