मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न,कुल 63.3 प्रतिशत मतदान

  • लोकसभा आम चुनाव-2024
  • पोकरण में सर्वाधिक 69.45 प्रतिशत मतदान
  • शेरगढ़ में सबसे कम 59.71 प्रतिशत मतदान
  • जोधपुर संसदीय क्षेत्र

जोधपुर,18 वीं लोकसभा के लिए दूसरे चरण के आज हुए मतदान में जोधपुर संसदीय क्षेत्र में कुल 63.3 प्रतिशत मतदान हुआ। पोकरण विधान सभा में सर्वाधिक 69.45 प्रतिशत मतदान हुआ। सबसे कम मतदान शेरगढ़ में 59.71 प्रतिशत हुआ। लोकसभा चुनाव-2024 के तहत दूसरे चरण का मतदान आज सुबह 7 बजे मतदान शुरू हुआ जो शाम 6 बजे तक चला। शाम 6 बजे के बाद भी कई मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें लगी हुई थी। मतदान में लोगों महिलाओं,बुजुर्गों व युवाओं में खास उत्साह देखने को मिला। जोधपुर लोकसभा क्षेत्र के सभी बूथों पर शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न हो गया। सुबह मतदान कुछ धीमा था जो समय बढ़ने के साथ साथ मतदान भी बढ़ता गया।

यह भी पढ़ें – दो स्थानों से गाड़ियां चुराई

मतदान का प्रतिशत यूं रहा
फलोदी में कुल मतदाता 259780 थे बोट 61.26 प्रतिशत पड़े। लोहावट में कुल मतदाता 270877 थे मत पड़े 62.37 प्रतिशत। शेरगढ़ में कुल मतदाता 277769 थे यहां मतदान का प्रतिशत 59.71 रहा। सरदापुरा में कुल मतदाता 259895 थे यहां 64.13 प्रतिशत वोटिंग हुई।जोधपुर शहर में कुल मतदाता 201130 थे यहां 64.41 प्रतिशत मतदान हुआ।सूरसागर में 295427 मतदाता में 67.05 प्रतिशत ने वोट डाले। लूनी विधानसभा में कुल मतदाता 342560 थे यहां 59.93 प्रतिशत बोटिंग हुई। पोकरण विधान सभा में 225275 मतदाताओं में से 69.45 प्रतिशत ने मतदान किया जो जोधपुर संसदीय क्षेत्र का सर्वाधिक मतदान है।

एक नजर में बोट का प्रतिशत
1-फलोदी-61.26 प्रतिशत
2-लोहावट-62.37 प्रतिशत
3-शेरगढ़-59.71 प्रतिशत
4-सरदापुरा-64.13 प्रतिशत
5-जोधपुर -64.41प्रतिशत
6-सूरसागर-67.05 प्रतिशत
7-लूनी-59.93 प्रतिशत
8-पोकरण-69.45 प्रतिशत।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews