विवेक विहार पुलिस ने नष्ट किया 190 टन बजरी का स्टाक
जोधपुर,विवेक विहार पुलिस ने नष्ट किया 190 टन बजरी का स्टाक। शहर की विवेक विहार पुलिस ने 190 टन बजरी के अवैध स्टॉक को नष्ट किया।पुलिस आयुक्त राजेंद्र सिंह के निर्देशन एवं पुलिस उपायुक्त राजेश कुमार यादव के सुपरविजन में व खनन विभाग द्वारा अवैध खनन पर सख्त कार्रवाई करने के लिए चलाए जा रहे संयुक्त अभियान के अन्तर्गत पुलिस थाना विवेक विहार एवं खनन विभाग टीम द्वारा अवैध बजरी खनन के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए करीब 190 टन बजरी के अवैध स्टॉक को नष्ट किया गया।
यह खबर भी पढ़िए-पत्थर की खान से दो मोबाइल और सामान चोरी,आरोपी को पकड़ा
एडीसीपी निशान्त भारद्वाज,एसीपी बोरानाडा नरेन्द्रसिंह देवड़ा के सुपरविजन में पुलिस थाना विवेक विहार थानाधिकारी जितेन्द्रसिंह की गठित टीम द्वारा अवैध बजरी खनन के विरूद्ध अभियान चलाकर गुढा विश्नोईयान सरहद में विभिन्न स्थानों पर डम्प किये हुए अवैध बजरी के स्टॉक का खनिज विभाग के साथ मिलकर करीबन 190 टन अवैध बजरी के स्टॉक का नष्टीकरण किया गया।