अशोक उद्यान में भ्रमण करने वाले गर्म पानी पीने को मजबूर
–वाटर कूलर से आ रहा गर्म पानी
जोधपुर(डीडीन्यूज),शहर का सबसे बड़े उद्यान सम्राट अशोक उद्यान में भ्रमण को आने वाले लोगोंको पीने के लिए ठंडा पानी भी उपलब्ध नहीं है। ऐसा नहीं कि उद्यान में वाटर कूलर न हो,यहां वाटर कूलर तो लगा है लेकिन इस तपती गर्मी में भ्रमण पर आने वाले लोग प्यासे ही रह जाते हैं।
इसे भी पढ़ें – हत्यारोपी जमानत पर बाहर था देशी पिस्टल व देशी कट्टे के साथ गिरफ्तार
सामाजिक सरोकार के तहत बैंक ऑफ बड़ौदा की ओर से अशोक उद्यान में वाटर कूलर लगाया गया है लेकिन रखरखाव के अभाव में यह वाटर कूलर कई दिनों से ठंडे पानी की जगह गर्म पानी पिला रहा है। उद्यान के रखरखाव की जिम्मेदारी जेडीए की है लेकिन इस तपती गर्मी में वाटर कूलर की मरम्मत कराने की तरफ किसी का ध्यान नहीं है।
सामाजिक सरोकार निभाने वाली संस्था ने तो उद्यान में वाटरकूलर लगा कर अपनी जिम्मेदारी निभा दी। उद्यान का रखरखाव करने वालों की इस पर कब नजर जाएगी? यूं तो उद्यान में कई कार्य होने हैं पर बढ़ती गर्मी के मद्देनजर पीने के पानी जैसे आवश्यक उपकरणों को तो कम से कम समय पर ठीक किया जाना चाहिए।
अपने संस्थान का विज्ञापन बहुत ही कम लागत में यहां देकर प्रचार- प्रसार करके व्यापार को बढ़ा सकते हैं। विज्ञापन के लिए मोबाइल नंबर –9414135588 पर संपर्क कीजिए।