विनीत राठी को बनाया महेश नवमी महोत्सव का संयोजक
जोधपुर,श्रीमाहेश्वरी पंचायत सभा की रविवार को हुई मीटिंग में समाज के चुने हुए प्रतिनिधियों और गणमान्य बंधुओं ने हिस्सा लिया। इस मीटिंग में आगामी महेश नवमी-2023 के लिए संयोजक का चयन किया गया। समाज के मंत्री नंदकिशोर शाह ने बताया कि विनीत राठी ‘वासु’ को महेश नवमी-2023 का संयोजक बनाया गया है।
ये भी पढ़ें- सफेद कपड़े में बंधी वस्तु युवकों पर फेेंकी,टोकने पर जानलेवा हमला
महेश नवमी हर वर्ष की भांति इस वर्ष 29 मई को मनाया जाएगा, जिसमे विभिन्न आयोजन होंगे। इस अवसर पर संयोजक राठी ने बताया कि समाज के प्रत्येक बंधुओं की इस आयोजन में हिस्सेदारी रहेगी एवं धूमधाम से इस महोत्सव को मनाया जाएगा।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews