विकास व रामअवतार राष्ट्रीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता के रेफरी नियुक्त

जोधपुर(डीडीन्यूज),विकास व रामअवतार राष्ट्रीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता के रेफरी नियुक्त। जोधपुर मुक्केबाजी संघ के सचिव पीएस शेखावत ने बताया कि 21 से 27 अप्रेल तक नोएडा में होने वाली यूथ बालक एवं बालिका राष्ट्रीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में रेलवे में कार्यरत विकास सेन एवं राउमा विद्यालय झुपेलाव सोजत में कार्यरत शारीरिक शिक्षक रामअवतार को प्रतियोगिता के अधिकारी नियुक्त किया गया है।

इसे भी पढ़िए – महिला वार्ड का लोकार्पण

ये दोनों प्रतियोगिता में रेफरी एवं निर्णायक की सेवा देंगे। शेखावत ने बताया कि विकास सेन एवं रामअवतार राष्ट्रीय स्तर के क्वालीफाई रेफरी हैं।

अपने संस्थान का विज्ञापन बहुत ही कम लागत में यहां देकर प्रचार- प्रसार करके व्यापार को बढ़ा सकते हैं। विज्ञापन के लिए मोबाइल नंबर –9414135588 पर संपर्क कीजिए।