सतर्कता केवल जिम्मेदारी नहीं बल्कि प्रत्येक कर्मचारी की प्रतिबद्धता है-शिवेंद्र मोहन
- उत्तर पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ उप महाप्रबंधक और मुख्य सतर्कता अधिकारी का जोधपुर दौरा
- ‘सतर्कता:हमारी साझा जिम्मेदारी’ सेमिनार में विभिन्न विषयों पर सकारात्मक चर्चा
- जोधपुर में जुटे जोन के सभी सतर्कता अधिकारी
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),सतर्कता केवल जिम्मेदारी नहीं बल्कि प्रत्येक कर्मचारी की प्रतिबद्धता है-शिवेंद्र मोहन। उत्तर पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ उप महाप्रबंधक और मुख्य सतर्कता अधिकारी शिवेंद्र मोहन ने शुक्रवार को जोधपुर में कहा कि सतर्कता केवल विभागीय जिम्मेदारी नहीं बल्कि प्रत्येक कर्मचारी की नैतिक प्रतिबद्धता है। उन्होंने कहा कि सौपें गए कार्य को बिना किसी लालच व ईमानदारी से करके ही सतर्कता के पथ पर चला जा सकता है।
वे केंद्रीय सतर्कता आयोग के निर्देश पर भारतीय रेलवे पर 18 अगस्त से 27 नवंबर तक मनाए जा रहे
सतर्कता:हमारी साझा जिम्मेदारी अभियान के तहत उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल पर शुक्रवार को आयोजित सतर्कता सेमिनार के मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित कर रहे थे।
डीआरएम ऑफिस सभा कक्ष में जोधपुर मंडल रेल प्रबंधक अनुराग त्रिपाठी की अध्यक्षता में आयोजित सतर्कता जागरूकता सेमिनार में उत्तर पश्चिम रेलवे जोन के मुख्य सतर्कता अधिकारी शिवेंद्र मोहन के साथ मुख्य सतर्कता अधिकारी(एस एंड एम)मनोज कुमार,मुख्यसतर्कता अधिकारी (ई एंड एस) एके सिंह,उप मुख्य सतर्कता अधिकारी (ई)एसएन यादव,उप मुख्य सतर्कता अधिकारी (पी)राकेश कुमार,उप मुख्य अधिकारी (पी)सुरेंद्र सिंह बारहठ और उप मुख्य सतर्कता अधिकारी (ए) अरविंद कुमार ने सतर्कता से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर प्रकाश डाला,चर्चा की तथा उनमें किए गए संशोधनों पर बारीकी से प्रकाश डाला।
सेमिनार में वरिष्ठ उप महाप्रबंधक और मुख्य सतर्कता अधिकारी शिवेंद्र मोहन ने बताया कि अभियान के तहत उत्तर पश्चिम रेलवे के सभी चारों मंडलों जोधपुर,बीकानेर, जयपुर और अजमेर मंडलों पर सतर्कता के प्रति व्यापक जागरूकता हेतु सेमिनार व अन्य गतिविधियों का आयोजन प्रारंभ किया गया है,जिसकी शुरुआत जोधपुर मंडल से की गई है।
उन्होंने सार्वजनिक कार्यों में आमतौर पर पाई जाने वाली त्रुटियों,किए जाने वाले निरीक्षण में अपनाई जाने वाली सर्वोत्तम प्रथाओं तथा ईमानदारी के सिद्धांतों पर अपने विचार साझा किए।
इस अवसर पर डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने कहा कि सतर्कता अभियान के तहत कर्मचारियों में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से कार्यशालाएं,प्रशिक्षण सत्र और संवाद जैसे कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं तथा इस अभियान का लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि रेलवे की प्रत्येक स्तर पर ईमानदारी, पारदर्शिता और उत्तरदायित्व की भावना और भी अधिक मजबूत बनें।
बिना डॉक्टर की सलाह के दवा लेने के खतरों पर मिशन चला रही है
प्रारंभ में डीआरएम त्रिपाठी ने वरिष्ठ उप महाप्रबंधक शिवेंद्र मोहन तथा उपस्थित अन्य शाखा अधिकारियों ने अलग-अलग विभागों के उप मुख्य सतर्कता अधिकारियों का वेलकम प्लांट से स्वागत किया।
ये अधिकारी थे उपस्थित
सेमिनार में वरिष्ठ उप महाप्रबंधक शिवेंद्र मोहन व डीआरएम अनुराग त्रिपाठी के साथ अपर मंडल रेल प्रबंधक राकेश कुमार,मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ एसआर बुनकर,वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विकास खेड़ा,वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक लोकेश कुमार सिंह,वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय)मनोहर सिंह,वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी अभिषेक गांधी, वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक विक्रम सिंह सैनी,वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर(शक्ति)जोगेंद्र मीणा,वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त(आरपीएफ) नीतीश कुमार शर्मा,वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी मुकेश मीणा और वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (कैरेज एंड वैगेन)मेजर अमित स्वामी सहित बड़ी संख्या में सहायक अधिकारी व निरीक्षक उपस्थित थे।