Doordrishti News Logo

साइबर ठगी के शिकार को वापस मिल गए 1 लाख 982 रुपए

जोधपुर,साइबर ठगी के शिकार को वापस मिल गए 1 लाख 982 रुपए। शहर की खांडाफलसा पुलिस ने साइबर ठगी के शिकार एक युवक को 1 लाख 982 रुपए रिफंड करवा कर राहत दी है। पीडि़त ने इसके लिए पुलिस का शुक्रिया अदा किया है।
थानाधिकारी बलवंतराम ने बताया कि दरअसल गंगलाव तालाब बकरामंडी निवासी धीरज चावला पुत्र भूपेंद्र चावला ने शिकायत दी कि उसके मोबाइल पर आरबीएल बैंक कटुम्बर केयर से कॉल आया। जिस पर उससे कार्ड की डिटेल ले ली गई।

यह भी पढ़ें – हर बार की तरह इस बार भी ईडी लौटेगी खाली हाथ-मनीषा

बाद में शातिर ने खाते से 1 लाख 39 हजार 982 रुपए निकाल दिए। इस पर मैन साइबर पोर्टल पर रिपोर्ट दर्ज की गई। कांस्टेबल महेंद्र कुमार ने बाद में डीसीपी कार्यालय साइबर सैल से संपर्क किया। तब साइबर पोर्टल पर बैंकर्स से संपर्क साधा गया। पीडि़त के 1 लाख 982 रुपयों को रूकवा कर पीडि़त को रिफंड करवाए गए। पीडि़त ने इसके लिए पुलिस का शुक्रिया अदा किया है।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: