डिस्कॉम स्टोर रूम से लाखों के फ्यूज वायर चुराने वाली शातिर महिला गिरफ्तार

  • 70 किलो तांबा बरामद
  • अन्य बदमाशों की तलाश जारी

जोधपुर, शहर की बासनी पुलिस ने न्यू पावर हाउस स्थित डिस्कॉम सेंटर के स्टोर से लाखों का तांबा चुराने वाली एक शातिर महिला को गिरफ्तार किया है। उसकी निशानदेही पर 70 किलो तांबा जब्त किया गया है। वारदात में शरीक अन्य बदमाशों की अब तलाश की जा रही है। इसमें एक वाहन चालक भी शामिल है।

बासनी थानाधिकारी पाना चौधरी ने बताया कि जोधपुर डिस्कॉम के स्टोर में लगे सहायक अभियंता अशोक हर्ष ने गत 17 अगस्त को रिपोर्ट दी थी। इसमेें बताया कि न्यू पावर हाउस रोड स्थित डिस्कॉम के स्टोर रूम वाले हॉल संख्या 1 व 3 में ताले तोड़ऩे के साथ कुंडे टूटे थे। बाद में पता लगा कि स्टोर से 1740 टीसी फ्जूज वायर चोरी हुए है। घटना 16 अगस्त की रात को हुई थी। थानाधिकारी पाना चौधरी ने बताया कि घटना की जांच के बाद आज शातिर नकबजन पांच बत्ती रातानाडा सांसी बस्ती की रहने वाली खुड़क़ी उर्फ गीता पत्नी धूड़ाराम को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर 70 किलो तांबा जब्त किया गया। प्रकरण में शामिल कविता,परमुड़ी सांसी और मनोज सांसी की तलाश की जा रही है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews