जोधपुर, शहर की बोरानाडा पुलिस ने शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर एक पिकअप बरामद की है। शातिर वाहन चोरों पर पूर्व में भी वाहन चोरी के कई प्रकरण दर्ज हो रखे है। इन लोगों से पूछताछ के साथ अन्य घटनाओं का पता लगाया जा रहा है। बोरानाडा थानाधिकारी किशनलाल ने बताया कि 27 दिसम्बर को पाल शिल्प ग्राम के छगनीराम गहलोत की एक पिकअप चोरी हुई थी। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए विशेष टीम का गठन किया गया। इसमें एसआई ओम प्रकाश गोदारा, कांस्टेबल प्रदीप विश्रोई ने अहम कड़ी जोड़ते हुए शातिर वाहन चोर चोटियों की ढाणी धवा झंवर निवासी श्याम चोटिया पुत्र गंगाराम और धवा निवासी दिनेश पुत्र श्रवणराम गवारिया को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनकी निशानदेही पर चोरी की पिकअप को भी जब्त कर लिया। थानाधिकारी ने बताया कि दोनों आलादर्जें के शातिर वाहन चोर है। श्याम चोटियां के खिलाफ वाहन चोरी के कई प्रकरण दर्ज हो रखे है।