उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 27 को राजस्थान दौरे पर रहेंगे
- जोधपुर में नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के शिक्षकों व विद्यार्थियों को संबोधित करेंगे
- उपराष्ट्रपति बीकानेर में मूंगफली अनुसंधान संस्थान का उद्घाटन करेंगे
- बाड़मेर में गुड़ामालानी में श्रीअन्न (बाजरा) अनुसंधान संस्थान की आधारशिला रखेंगे
- ब्रह्मा जी मंदिर में दर्शन करेंगे उपराष्ट्रपति
नई दिल्ली,उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 27 को राजस्थान दौरे पर रहेंगे।उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 27 सितंबर को एकदिवसीय राजस्थान दौरे पर जाएंगे। अपनी इस यात्रा के दौरान उपराष्ट्रपति झुंझुनू, बाड़मेर, बीकानेर तथा जोधपुर में आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। उपराष्ट्रपति नई दिल्ली से राजस्थान पहुंचेंगे जहां सबसे पहले वह बिट्स पिलानी संस्थान जाएंगे और वहां उपस्थित शिक्षकों व विद्यार्थियों से संवाद करेंगे। तत्पश्चात उपराष्ट्रपति बीकानेर के लिए प्रस्थान करेगें और वहां ICAR के मूंगफली अनुसंधान संस्थान का उद्घाटन करेंगे तथा कृषि वैज्ञानिकों से संवाद करेंगे।
यह भी पढ़ें – केबल ऑपरेटर के घर में चोरों ने लगाई सेंध,नगदी व चांदी के आइटम चुराए
इसके बाद उपराष्ट्रपति,जगदीप धनखड़ बाड़मेर के लिए रवाना होंगे जहां वह गुड़ामालानी में ICAR के श्रीअन्न (बाजरा) अनुसंधान संस्थान की आधारशिला रखेंगे और कृषि वैज्ञानिकों एवं लोगों से विमर्श करेंगे।
अपनी इस यात्रा के दौरान उपराष्ट्रपति का खेतारामजी की पोल स्तिथ ब्रह्मा जी मंदिर में दर्शन एवं पूजा अर्चना का कार्यक्रम भी है। तत्पश्चात उपराष्ट्रपति जोधपुर पहुंचेंगे और वहां नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के शिक्षकों व विद्यार्थियों को संबोधित करेंगे।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews