Doordrishti News Logo

वेटरनरी डॉक्टरों की हड़ताल जारी

जोधपुर,वेटरनरी डॉक्टरों की हड़ताल जारी। नॉन प्रेक्टिस भत्ता की मांग को लेकर सामूहिक अवकाश पर गए वेटरनरी डॉक्टर सोमवार को आठवें दिन भी काम पर नहीं लौटे। उन्होंने आज भी पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक कार्यालय के बाहर धरना-प्रदर्शन किया। राजस्थान पशु चिकित्सक संघ के जिलाध्यक्ष डॉ. धर्माराम चौधरी और संभागीय उपाध्यक्ष डॉ.नरेंद्र सिंह राजपुरोहित ने बताया कि सरकार को हठधर्मिता छोड़कर वेटनरी डॉक्टरों का पक्ष भी सुनना चाहिए। नॉन प्रेक्टिस भत्ता का आदेश जारी कर राहत प्रदान की जाए,ताकि पशुपालकों को भी परेशान नहीं होना पड़े और वेटनरी डॉक्टरों के शोषण पर भी अंकुश लगे।

यह भी पढ़ें – राष्ट्रीय नाट्य समारोह की पांचवी प्रस्तुति ‘राम की शक्ति पूजा’का मंचन

इधर वेटनरी डॉक्टरों की हड़ताल से सरकार की पशुपालन योजनाएं पूरी तरह ठप हो गई हैं। पशुपालकों की परेशानी बढ़ गई है। उनकी हड़ताल से पशु चिकित्सा,गोपालन,कामधेनु पशु बीमा,पशु पालन संबधी प्रशिक्षण,रोग निदान कार्य,वन्य जीवों की आपात चिकित्सा तथा पहले से बीमित पशुओं का शव परीक्षण आदि कार्य व योजनाओं प्रभावित हो रही है।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: