बॉलीवुड के दिग्गज हास्य अभिनेता
असरानी का निधन
- 84 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस
- फिल्म जगत में शोक की लहर
मुंबई(दूरदृष्टीन्यूज),बॉलीवुड के दिग्गज हास्य अभिनेता असरानी का निधन। दिवाली पर फिल्म जगत को एक बड़ा झटका लगा। दिग्गज अभिनेता असरानी का 84 वर्ष की आयु में सोमवार को निधन हो गया। असरानी पांच दिन से मुंबई के आरोग्य निधि अस्पताल में फेफड़ों की समस्या से जूझ रहे थे।
असरानी के निधन के समाचार ने फिल्म जगत व उनके लाखों प्रशंसकों को स्तब्ध कर दिया। आज सुबह ही सोशल मीडिया पर दीपावली की शुभकामना का संदेश साझा करने वाले असरानी शाम को दुनिया छोड़ कर चले गए,यह एक दुखद क्षण है।
असरानी लंबे समय से बीमार थे, उनके मैनेजर बाबुभाई के अनुसार वे 15 अक्टूबर को अस्पताल में भर्ती हुए थे,जहां फेफड़ों से जुड़ी जटिलताओं से उनकी हालत बिगाड़ गई। उनके परिवार ने उनके निधन की आधिकारिक पुष्टि की है,लेकिन उन्होंने किसी औपचारिक घोषणा से परहेज किया था। असरानी ने खुद अपनी पत्नी मंजू असरानी को निर्देश दिया था कि उनके निधन की खबर को ज्यादा प्रचार न दिया जाए। सोमवार शाम को उनका अंतिम संस्कार मुंबई के सांतक्रूज़ क्रीमेटोरियम में किया गया।
परिचय
1 जनवरी 1941 को राजस्थान के जयपुर में एक साधारण परिवार में हुआ जन्मे गोवर्धन असरानी ने सिनेमा जगत में अपनी अनूठी हास्य शैली से एक अलग मुकाम हासिल किया। 1960 के दशक में फिल्मों में प्रवेश करने वाले असरानी ने 350 से अधिक हिंदी फिल्मों में काम किया। उनका जन्म नाम गोवर्धन था,लेकिन ‘असरानी’ उपनाम ने उन्हें अमर बना दिया।
शोले से हुए मशहूर
1975 में रिलीज हुई रमेश सिप्पी की फिल्म ‘शोले’ में असरानी का अंग्रेजों के जमाने का जेलर का किरदार आज भी लोगों की जुबान पर है। चुपके-चुपके,छोटी सी बात, रफू चक्कर,मेरे अपने,कोशिश, बावर्ची,परिचय,अभिमान जैसी क्लासिक फिल्मों में उनके अभिनय ने दर्शकों को हंसाने के साथ-साथ भावुक भी किया। 2000 के दशक में हेरा फेरी,भूल भुलैया,धमाल,बंटी और बबली 2,वेलकम,ऑल द बेस्ट जैसी कॉमेडी फिल्मों ने उन्हें पहचान दिलाई।