Doordrishti News Logo

शहर में वाहन चोरों ने आठ बाइक और मोपेड चुराई

जोधपुर,शहर में वाहन चोरों ने आठ बाइक और मोपेड चुराई।कमिश्ररेट में वाहन चोरों ने अपनी सक्रियता बरकरार रखी है। गत चौबीस घंटों में कमिश्ररेट क्षेत्र में आठ दुपहिया वाहन चोरी हुए हैं। संबंधित थाना पुलिस अब इसमें जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें – बजट घोषणाओं का समयबद्ध क्रियान्वयन सुनिश्चित करें-प्रभारी सचिव

बनाड़ थाने में दी रिपोर्ट में गुर्जरों का बास बनाड़ निवासी राजेन्द्र पुत्र रावत राम प्रजापत ने पुलिस को बताया कि 11 जुलाई की रात्रि के समय अज्ञात शख्स सोढ़ेर रोड घर के बाहर खड़ी की उसकी बाइक को चुराकर ले गया। इसी तरह बनाड़ थाने में दी रिपोर्ट में भोपालगढ़ फाटक के पास बनाड़ निवासी राजू पुत्र आइदान ने पुलिस को बताया कि उसके घर के बाहर खड़ी की बाइक को अज्ञात व्यक्ति चुराकर ले गया।

बलराम नगर नांदड़ी बनाड़ निवासी राहुल पारिक पुत्र कैलाशचंद पारिक ने पुलिस को बताया कि 12 जुलाई की शाम के समय वह एक मैरिज गार्डन आया था। जहां पर खड़ी उसकी बाइक को अज्ञात वाहन चोर चुराकर ले गया। इधर महामंदिर थाने में दी रिपोर्ट में शक्तिनगर गली नम्बर 9 निवासी ओमप्रकाश पुत्र पूनाराम दर्जी ने पुलिस को बताया कि 11 जुलाई की रात्रि के समय पीलवा हाउस के सामने खड़ी की उसकी बाइक चोरी हो गई।

प्रतापनगर थाने में दी रिपोर्ट में कमला नेहरू नगर निवासी मोहम्मद इमरान पुत्र पीर मोहम्मद ने पुलिस को बताया कि 10 जुलाई को आखलिया चौराहे के पास खड़ी की उसकी बाइक को अज्ञात वाहन चोर चुराकर ले गया। इधर बासनी थाने में दी रिपोर्ट में गली नम्बर 8 बासनी निवासी गुमनाराम पुत्र चेतनराम जाट ने पुलिस को बताया कि उसके घर के बाहर से गाड़ी चोरी हो गई।

यह भी पढ़ें – अनुसंधान अधिकारी और थानाधिकारी पर 21 किलो पिस्ता खुर्दबुर्द करने का आरोप

उधर कुड़ी भगतासनी थाने में दी रिपोर्ट में झालामंड निवासी महेन्द्र प्रजापत पुत्र लादूराम प्रजापत ने पुलिस को बताया कि झालामंड चौराहा के पास खड़ी की उसकी बाइक को अज्ञात वाहन चोर चुराकर ले गया।सरदारपुरा थाने में दी रिपोर्ट में दुर्गा विहार पाल लिंक रोड निवासी प्रकाश चंद पुत्र हंसराज फोफलिया ने पुलिस को बताया कि 10 जुलाई की शाम के समय अमरदीप कॉम्पलेक्स तीसरी बी रोड से उसकी एक्टिवा चोरी हो गई।

Related posts: