• बोरानाडा पुलिस ने पकड़ा वाहर चोर गिरोह
  • कई वारदातें और खुलने की संभावना

जोधपुर, शहर की बोरानाडा पुलिस ने ऐसे वाहन चोर का खुलासा किया जो बुलेट को चुराता और शान शौकत दिखाने के लिए उस पर घूमता। आखिरकार वाहन चोर गिरोह पुलिस के हाथ लगा और नौ दुपहिया सहित एक कार को बरामद किया। नौ बुलेट बाइक भी बरामद किया गया है। तीनों शातिर वाहन चोर हैं। कई और भी वारदातें खुलने की संभावना बनी है। पुलिस अब पकड़े गए अभियुक्तों से पड़ताल में जुटी है।

एसीपी बोरानाडा मांगीलाल राठौड़ ने बताया कि 23 जुलाई को लाल बाबू यादव ने थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया था कि उसकी मोटरसाइकिल को अज्ञात चोरों ने बोरानाडा के रीको फेज क्षेत्र से चुरा लिया था। बोरानाडा थाना पुलिस पीडित की रिपोर्ट पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू की।

बढ़ती वाहन चोरियों की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस आयुक्त जोस मोहन, डीसीपी पश्चिम आलोक श्रीवास्तव, एडीसीपी हरफूलसिंह के निर्देशानुसार एसीपी राठौड़ के निकट सुपरविजन में बोरानाडा थानाधिकारी किशनलाल के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया। इस टीम में शामिल सब इंस्पेक्टर धर्माराम, हैड कांस्टेबल ललित खत्री, मनोहर सिंह व कांस्टेबल भोमाराम,दल्लाराम, जीवनराम, रामचंद्र छाबा, राजू मीणा, विनोद मीणा, राहुल, सोमताराम, अशोक बेनीवाल, रामनिवास, मांगीलाल सहित डीसीपी पश्चिम कार्यालय में साइबर सेल में कार्यरत हैड कांस्टेबल प्रेम चौधरी की अलग- अलग टीमें बनाकर सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चैक किए।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

एसीपी राठौड़ ने बताया कि मंगलवार को शातिर वाहन चोर गैंग का खुलासा करते हुए लूणी थानान्तर्गत नंदवान, पुरोहितों का बास निवासी पारस पुत्र चैनाराम घांची, सरगरों का बास, नंदवान निवासी 20 वर्षीय मुकेश पुत्र रमेश और बासनी थानान्तर्गत रामदेव नगर, सांगरिया फांटा, निवासी विक्रम पुत्र बेनाराम मेघवाल को दस्तयाब कर पूछताछ की गई। पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में तीनों वाहन चोरों ने बोरानाडा हलका क्षेत्र सहित शहर के प्रतापनगर, शास्त्रीनगर व बासनी क्षेत्र से वाहन चोरी करने की वारदातों को स्वीकार किया। जिसके बाद बोरानाडा थाना पुलिस ने तीनों वाहन चोरों को गिरफ्तार करते हुए उनकी निशानदेही पर 3 रॉयल इनफील्ड बुलेट, 9 अन्य मोटरसाइकिल व एक फोर्ड फीगो कार बरामद की है।

गाडिय़ों के पार्टस बेच देते

थानाधिकारी किशनलाल ने बताया कि गैंग में शामिल दो नाबालिग निरूद्ध किए गए है। पकड़े गए वाहन चोरों ने दो मोटरसाइकिलों के पार्टस अलग- अलग कर बेचने की बात को भी स्वीकारा है। वाहन चोरों से अन्य वारदातों के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है। उक्त वाहन चोरों की गैंग का खुलासा करने में कांस्टेबल बेल्ट नंबर 2157 भोमाराम की विशेष भूमिका रही है।

शौक मौज के लिए चुराते बुलेट बाइक

थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी बुलेट बाइक को चुराने के बाद शानशौकत दर्शाने के लिए घूमते और शौक मौज पूरा करते थे। अब इनसे कड़ी पूछताछ कर अन्य वारदातों के बारे में पता लगाया जा रहा है।

ये भी पढें – रॉबर्ट वाड्रा की गिरफ्तारी पर रोक, बुधवार को फिर होगी सुनवाई

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews