नहीं थम रही वाहन चोरियां,कार और आधा दर्जन बाइक मोपेड चोरी

जोधपुर,नहीं थम रही वाहन चोरियां, कार और आधा दर्जन बाइक मोपेड चोरी। कमिश्ररेट के जिला पूर्व और पश्चिम में सक्रिय वाहन चोरों ने एक स्थान से कार और अलग अलग स्थानों से आधा दर्जन बाइक और मोपेड को चुराया है। इस बारे में वाहन मालिकों की तरफ से रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

यह भी पढ़ें – मकान और फैक्ट्री से सामान नगदी चोरी

कुड़ी पुलिस ने बताया कि भाटी डेयरी झालामंड चौराहा निवासी अमित भाटी पुत्र राजेन्द्र भाटी ने रिपोर्ट दी कि उसकी कार घर के बाहर खड़ी थी जो अज्ञात व्यक्ति चुराकर ले गया। पुलिस कार चोर का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

यहां से बाइक मोपेड चोरी
चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड थाने में दी रिपोर्ट में मानसरोवर अणदाराम स्कूल के पास रहने वाले अंकित गहलोत पुत्र चैनसिंह गहलोत ने पुलिस को बताया कि 14 अगस्त को घर के बाहर खड़ी की उसकी बाइक चोरी हो गई। इसी तरह भैसेर चावण्डियाली निवासी रूप सिंह पुत्र गंगा सिंह राजपुरोहित ने पुलिस को बताया अशोक उद्यान के बाहर से उसकी बाइक को कोई चुरा ले गया।

सीएचबी पुलिस ने मामला दर्ज किया। राजीव गांधी नगर थाने में दी रिपोर्ट में चाणक्य नगर लालसागर निवासी पुखराज पुत्र मदनपुरी गोस्वामी ने पुलिस को बताया कि सिद्धनाथ मंदिर के गेट के बाहर खड़ी उसकी बाइक चोरी हो गई। जबकि कलाल कॉलोनी गली नम्बर 4 नागौरी गेट निवासी नितेश पुत्र राजेश ने राजीव गांधी नगर पुलिस को वह भीम भडक़ कायलाना स्थित महादेव मंंदिर आया था। जहां से उसकी बाइक को कोई ले गया।

यह भी पढ़ें – किराणा दुकान में चोरों ने लगाई सैंध,नगदी और परचूनी सामान चोरी

इधर प्रताप नगर थाने में दी रिपोर्ट में सारण नगर निवासी राकेश पुत्र निम्बाराम जाट ने पुलिस को बताया कि 14 अगस्त की दोपहर के समय वह आखलिया चौराहा पर आया था। जहां से उसकी बाइक चोरी हो गई। जबकि झंवर पुलिस के अनुसार संतों की ढाणियां भाटेलाई पुरोहितान निवासी चंदन दास पुत्र इग्यादास संत की बाइक उसके घर के बाहर से चोरी हो गई।