वाहन चोरी का सिलसिला जारी, चार जगह से बाइक चोरी

जोधपुर,वाहन चोरी का सिलसिला जारी, चार जगह से बाइक चोरी। शहर में वाहन चोरी का सिलसिला जारी है। चार स्थानों से बाइक चोरी हो गई। गाड़ी मालिकों की तरफ से संबंधित थानों में केस दर्ज करवाए गए हैं। प्रतापनगर थाने में दी रिपोर्ट में मदीना मस्जिद के पास बकरा मंडी निवासी मोहम्मद रफीक पुत्र अब्दुल रज्जाक ने पुलिस को बताया कि 28 अप्रैल को वह कुरैशी गार्डन आया था। जहां पर खड़ी की उसकी बाइक को अज्ञात वाहन चोर चुराकर ले गया।

यह भी पढ़ें – शहर की सड़कों पर डंपर दौड़ाने वाला हत्या प्रयास में गिरफ्तार

इसी तरह प्रतापनगर थाने में ही दी रिपोर्ट में चौकीदारों का मौहल्ला नयापुरा चौखा निवासी बीरबलराम पुत्र धन्नाराम बावरी ने पुलिस को बताया कि 27 अप्रेल को वह चीरघर के पास आया था जहां खड़ी की उसकी बाइक चोरी हो गई। इधर शास्त्री नगर थाने में दी रिपोर्ट में मतोड़ा थानान्तर्गत बापिणी निवासी प्रेमाराम पुत्र अखाराम जाट ने पुलिस को बताया कि 29 अप्रेल को वह पाल रोड पर निजी अस्पताल आया था। जहां बाहर से उसकी बाइक चोरी हो गई। जबकि मथानिया पुलिस ने बताया कि सिंघलों की ढाणी घेवड़ा रोड तिंवरी निवासी विक्रम सिंह पुत्र अनोप सिंह की बाइक पंचायत समिति तिंवरी के पास से 29 अप्रेल को चोरी हो गई।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews