राजस्थान दिवस पर हुए विभिन्न कार्यक्रम

मैराथन दौड, आकर्षक रंगोली मांडण एवं राजस्थानी लोक कलाकारों की प्रस्तुति

जोधपुर, राजस्थान दिवस पर बुधवार को कलेक्ट्रेट से उम्मेद राजकीय स्टेडियम तक मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। जिला प्रशासन एवं पर्यटन विभाग की ओर से आयोजित इस दौड़ को एडीएम सिटी प्रथम रामचन्द्र गरवा ने कलेक्ट्रेट से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी अमृतलाल़, पर्यटन विभाग की उपनिदेशक डॉ सरिता फिड़ोदा, प्रेमसिंह भाटी एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे। जिला खेलकूद प्रशिक्षण केन्द्र के खेल अधिकारी शरद टाक सहित खेल प्रशिक्षकों ने मैराथन दौड़ का संचालन किया। मैराथन दौड़ में खिलाड़ियों, महाविद्यालयों एवं स्कूल के बालक-बालिकाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

राजस्थान दिवस पर हुए विभिन्न कार्यक्रम

सूचना केन्द्र में सजाई रंगोली

राजस्थान दिवस के अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा सूचना केन्द्र मिनी अॅाडिटोरियम के बाहर आकर्षक रंगोली बनाई गई। बाल विकास विभाग की पूजा, सुमित्रा,नीलम, मुन्नीदेवी, सुनीता, दर्पण,अनिता, आशा एवं शीला ने आकर्षक रंगोली सजाई।

शहनाई वादन से शुरू हुआ राजस्थान दिवस

बुधवार की प्रातः राजस्थान दिवस पर शहर के प्रमुख पर्यटक स्थलों पर राजस्थानी लोक कलाकारों द्वारा प्रस्तुतियां दी गई।

राजस्थान दिवस पर हुए विभिन्न कार्यक्रम

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews