राष्ट्रगीत वंदे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने पर होंगे विभिन्न आयोजन

  • आगामी 26 जनवरी तक जिला, उपखण्ड एवं पंचायत स्तर पर होंगे विविध कार्यक्रम
  • जिला परिषद सीईओ को सौंपी गई जिला नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),राष्ट्रगीत वंदे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने पर होंगे विभिन्न आयोजन। कला, साहित्य,संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग के निर्देशानुसार राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में राज्य में देशभक्ति, स्वदेशी एवं राष्ट्रीय एकता की भावना को सुदृढ़ करने के लिए चरणबद्ध कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में द्वितीय चरण के अंतर्गत 26 जनवरी 2026 तक जिला,उपखण्ड एवं पंचायत स्तर पर ‘वंदे मातरम् 150’ विषयक विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।

जिला स्तर पर नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी नियुक्ति
इन कार्यक्रमों के सफल आयोजन एवं समन्वय के लिए जिला कलक्टर गौरव अग्रवाल द्वारा जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आशीष कुमार मिश्रा को जिला नोडल अधिकारी तथा सचिव संगीत नाटक अकादमी,सहायक निदेशक कॉलेज शिक्षा एवं मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

12 चिकित्सक शिक्षक पदोन्नत

ब्लॉक एवं पंचायत स्तर पर प्रशासनिक व्यवस्था
जिला कलक्टर के आदेशानुसार ब्लॉक एवं पंचायत स्तर पर समस्त विकास अधिकारियों को नोडल अधिकारी तथा समस्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

विभागवार दायित्वों का निर्धारण
कार्यक्रमों के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए शिक्षा (प्रारंभिक/माध्यमिक), उच्च शिक्षा/कॉलेज शिक्षा, तकनीकी शिक्षा,पुलिस,नगर निगम, सूचना एवं जनसंपर्क,पंचायतीराज, स्काउट एवं गाइड,एनसीसी एवं एनएसएस,महिला एवं बाल विकास,सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता,खेल सहित समस्त विभागों को विभागवार दायित्व आवंटित किए गए हैं।

जिला नोडल अधिकारी द्वारा समीक्षा बैठक
इस संबंध में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं जिला नोडल अधिकारी आशीष कुमार मिश्रा द्वारा बुधवार को संबंधित नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित कर विभागवार दायित्वों के प्रभावी निर्वहन तथा कार्यक्रमों को राज्य सरकार से प्राप्त दिशा- निर्देशों के अनुरूप आयोजित करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कार्यक्रमों के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए सोशल मीडिया माध्यमों का प्रभावी उपयोग सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए,जिससे राष्ट्रभावना का संचार व्यापक स्तर पर हो सके।

Related posts: