चोहाबोर्ड सेक्टर 21-ई में स्थापित गणपति उत्सव में होंगे विभिन्न आयोजन
- छप्पन भोग व भजन संध्या होगी
- लम्पी बीमारी से गौवंश की रक्षा हेतु गणपति से प्रार्थना
जोधपुर,शहर में इन दिनों गणपति उत्सव की धूम चल रही है। नगर के विभिन्न इलाकों में गजानंद की प्रतिमा स्थपित कर सुबह शाम पूजा अर्चना की जा रही है। इसी कड़ी में चौपासनी हाउसिंग बोर्ड के 21-ई सेक्टर मुख्य सड़क के तिराहे के पास प्रथम पूज्य भगवान गणेश की मिट्टी की मूर्ति स्थापित कर प्रतिदिन सुबह शाम पूजा अर्चना कर आरती की जा रही है| यहाँ पर अनंत चतुर्थी तक विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। पशुओं में फैली लम्पी बीमारी के चलते गौवंश पर आये संकट से राहत के लिए भगवान गणपति से प्रार्थना की जा रही है।
कार्यक्रम के मुख्य संयोजक क्षेत्र के क्लिनिक संचालक अशोक पालीवाल ने बताया कि यहाँ अनंत चतुर्थी तक प्रतिदिन प्रात: 9 बजे व सांय 8 बजे भगवान गणेश की आरती के पश्चात प्रसाद वितरित किया जाता है। दिन भर श्रद्धालु भगवान गणेश की नैनाभिराम मूर्ति का दर्शन लाभ ले ले रहे हैं। उन्होंने बतया कि प्रतिदिन पांडाल में आकर्षक सजावाट की जाती है। आने वाले दिनों में यहाँ पर छप्पन भोग व भजन संध्या का आयोजन भी किया जायेगा।
पूजा अर्चना प्रभारी राजेंद्र रांकावत ने बताया कि इस अवसर पर सभी मोहल्लावासी लम्पी बीमारी के कारण गौवंश पर आये संकट से शीघ्र राहत के लिए मंगलमूर्ति से प्रार्थना करेंगे। इस आयोजन के संचालन में सेक्टर निवासी बाबूलाल शर्मा, चेतन प्रजापत, जगदीश, नवीन वैष्णव,चंद्रा राम, लोकेश, राजेश टाक, मुकेश प्रजापत, नरेश पटेल, घनश्याम, श्रीकृष्ण, राजा, सूरज, जालाराम सक्रिय सहयोग प्रदान कर रहे हैं।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews