चांदपोल स्थित सिद्धेश्वर गणेश मंदिर में गणेश चतुर्थी पर हुए विभिन्न आयोजन

जोधपुर,चांदपोल स्थित सिद्धेश्वर गणेश मंदिर में गणेश चतुर्थी पर हुए विभिन्न आयोजन। मंदिर ट्रष्ट के अध्यक्ष परसराम जोशी व व्यवस्थापक राजकुमार जोशी के अनुसार मंदिर में सुबह पंडित अश्विनी ओझा के सानिध्य में षोडशोपचार पूजन किया गया। शाम को दर्शनार्थियों का तांता लगा रहा।

यह भी पढ़ें – बैंक ऑफ इंडिया जोधपुर अंचल का स्थापना दिवस मनाया

डीआरएम पंकज कुमार सिंह,महिला कल्याण संगठन की अध्यक्ष दीपशिखा सिंह,नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी की वाइस चांसलर हरप्रीत कौर,राज्य मानवाधिकार आयोग के पूर्व अध्यक्ष जस्टिस गोपाल कृष्ण व्यास सहित अनेक गणमान्य नागरिकों ने आरती में भाग लिया।