शहर में हुए विभिन्न मनोहारी कार्यक्रम

  • जोधपुर का 566वां स्थापना दिवस
  • सांस्कृतिक प्रस्तुतियां रही आकर्षण का केन्द्र

जोधपुर,शहर में हुए विभिन्न मनोहारी कार्यक्रम।शौर्य,पराक्रम,अनुपम लोक संस्कृति और मनोहारी परम्पराओं के साथ ही कई विलक्षण थातियों से भरे जोधपुर का 566 वां स्थापना दिवस रविवार को विभिन्न मनोहारी एवं आकर्षक कार्यक्रमों के साथ मनाया गया। जोधपुर स्थापना दिवस पर जिला प्रशासन एवं पर्यटन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में विभिन्न कार्यक्रम हुए।

यह भी पढ़ें – अंतर्राष्ट्रीय नर्सेज दिवस पर दो दिवसीय समारोह का शुभारंभ

लोक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने बिखेरी मनमोहक छटा
जोधपुर स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में शहर के विभिन्न पर्यटन स्थलों पर लोक कलाकारों के समूहों द्वारा लोकवाद्यों की सुमधुर स्वर लहरियों पर प्रस्तुति दी गई। सहायक निदेशक पर्यटन सरिता फिड़ौदा ने बताया कि इस अवसर पर पर्यटन विभाग द्वारा जोधपुर के विभिन्न पर्यटक स्थलों पर राजस्थानी लोक कलाकारों की प्रस्तुति दी गई जिसके अंतर्गत घंटाघर पर नौपत वादन,राजकीय संग्रहालय उम्मेद उद्यान में शहनाई वादन,राजकीय संग्रहालय मंडोर उद्यान में कछी घोड़ी नृत्य,मंडोर उद्यान में रावण हत्था वादन,उम्मेद भवन पैलेस में तीन ढोल नृत्य, मेहरानगढ़ में कालबेलिया नृत्य, जसवंतथडा मे लंगा गायन से संबंधित राजस्थानी लोक कलाकारों के दलों द्वारा प्रस्तुति दी गई जिसका स्थानीय निवासियों और पर्यटकों ने खूब आनंद लिया और लोक कलाकारों के साथ सेल्फी भी ली।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews