Doordrishti News Logo

सूने प्लॉट और मकान से कीमती सामान चोरी

जोधपुर,सूने प्लॉट और मकान से कीमती सामान चोरी। सूने प्लॉट में घुसकर कीमती सामान चोरी करने और वहां लगे कैमरे क्षतिग्रस्त करने का मुकदमा सूरसागर थाने में दर्ज कराया गया। जबकि निर्माणाधीन मकान से आरसीसी की प्लेटे और मोटर चोरी का मुकदमा मालिक ने रातानाड़ा थाने में दर्ज कराया।

यह भी पढ़ें – सांचोर से जोधपुर एमडी ड्रग देने पहुंचा सप्लायर व लेने पहुंचा युवक गिरफ्तार

सूरसागर थाने में दी रिपोर्ट में भगत सिंह माग नागौरी गेट निवासी सरोज पत्नी शिव कैलाश शर्मा ने पुलिस को बताया कि उसका स्नेहिल गार्डन के पास सूरसागर क्षेत्र में एक प्लॉट है जहां 31 मई की रात्रि के समय अज्ञात नकबजनों ने प्लाट में सैंधमारी करके वहां पर रखा कीमती सामान चुराकर ले गए और वहां पर लगे कैमरों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।

रातानाड़ा थाने में दी रिपोर्ट में डिगाड़ी कलां निवासी कमल पुत्र रामवतार शर्मा ने पुलिस को बताया कि उसका एक निर्माण कार्य विवेकानंद की मूर्ति संवित सर्कल के पास चल रहा है जहां से 31 मई की रात्रि के समय अज्ञात व्यक्ति पानी की मोटर व आरसीसी निर्माण की 80 प्लेटें चुराकर ले गया।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: