जिला स्तरीय मुक्केबाजी में वैदिक सैन को स्वर्ण पदक
जोधपुर,जिला स्तरीय मुक्केबाजी में वैदिक सैन को स्वर्ण पदक। 68वीं जिला स्तरीय स्कूली मुक्केबाजी प्रतियोगिता 14 वर्ष बालक वर्ग सरला गर्ग राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय जोधपुर के तत्वावधान में ओल्ड कैम्पस में 8 से 12 सितंबर 24 को आयोजित की गई।
यह भी पढ़ें – उत्तराखंड में 36 घंटे से बरस रही आसमानी आफत,पहाड़ से मैदान तक मचा हाहाकार
इस प्रतियोगिता में 40 से 42 किलो वर्ग भार में वैदिक बाक्सिंग क्लब के वैदिक सैन ने स्वर्ण पदक जीता। वैदिक सैन अपने पिता और पूर्व वरिष्ठ मुक्केबाज एवं बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के क्वालीफाई वन स्टार रेफरी विकास सैन के नियमित प्रशिक्षु है। इस उपलब्धि पर जोधपुर जिला मुक्केबाजी संघ के सचिव पूनम सिंह शेखावत ने वैदिक को बधाई दी है।