Doordrishti News Logo

वैभव गहलोत करेंगे हाईपा हीरो मेजर दलपत सिंह देवली मार्ग का लोकार्पण

वैभव गहलोत आज जोधपुर आएंगे

जोधपुर,राज क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव गहलोत गुरुवार को जोधपुर दौरे पर रहेंगे। वे हाईपा हीरो मेजर दलपत सिंह देवली मार्ग का लोकार्पण करेंगे। मारवाड़ प्रांतीय रावणा राजपूत सभा के बैनर तले होने वाला लोकार्पण समारोह अध्यक्ष गणपत सिंह चौहान के नेतृत्व में आयोजित होगा।

उल्लेखनीय है कि इजराइल में हाइपा नाम के शहर को जिनके नेतृत्व में घुड़ सवारों की छोटी सी टुकड़ी द्वारा चंद घंटो में आजाद करवाया गया था, जिनके नाम से आज भी इजराइल के हाईपा शहर में इनके शहीद दिवस पर त्योहार के रूप में बहुत बड़े मेले का आयोजन होता है। वहां के लोगों द्वारा जिन्हें हाईपा हीरो की उपाधि से नवाजा गया। जिनके नाम भारत की राजधानी दिल्ली में भी त्रिमूर्ति मार्ग है।

ऐसे वीर मेजर दलपत सिंह शेखावत देवली के नाम से मार्ग का लोकार्पण राजस्थान क्रिकेट संघ के अध्यक्ष वैभव गहलोत के कर कमलों द्वारा किया जाएगा। दलपत सिंह शेखावत की अश्वरूढ प्रतिमा पहले से ही रेजीडेंसी रोड स्थित शहीद स्मारक में स्थापित है।कार्यक्रम में राजेंद्र सोलंकी अध्यक्ष पशुधन बोर्ड राजस्थान विशिष्ट अतिथि के रुप में भाग लेंगे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: