जोधपुर, अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा एवं श्रीविश्वकर्मा जांगिड पंचायत जोधपुर के संयुक्त तत्वावधान में आज कोरोना रोकथाम हेतु द्वितीय वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारम्भ पंचायत के अध्यक्ष सत्यनारायण कुलरियां ने विधिवत विश्वकर्मा की प्रतिमा के आगे दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वार्ड 51दक्षिण के पार्षद नरेशचंद्र जोशी ने की। इस अवसर पर वार्ड 50 दक्षिण के पार्षद योगेश व्यास, भाजपा जोधपुर देहात जिला मंत्री पवन जांगिड़ और समाज सेवी ओमप्रकाश परिहार सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
शिविर संयोजक ईश्वर मांकड़ ने बताया कि इस शिविर में 390 लोगों को कोविडशील्ड की प्रथम एवं द्वितीय डोज लगाई गई। चिकित्सा एवं स्वास्थ विभाग की टीम में क्षेत्र प्रमुख डॉ सिद्धार्थ सिंह, चिकित्सा अधिकारी डॉ तेजस_ मित्तल,क्षेत्र सहायक अधिकारी विकास प्रजापत, कुलदीप सिंह, विनोद दरह, बीना बुलानी, अर्शी, मीनाक्षी, अरुणा आदि ने सेवाएं दी जिनका जांगिड समाज की और से मोतियों की माला पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया।
शिविर के दौरान पंकज जांगिड,जीतेश जांगिड,अभिषेक सोमरवाल,कमल आसदेव,रामेश्वरलाल हर्षवाल,नरेश दम्मीवाल,भारत भूषण शर्मा, पूर्व अध्यक्ष रमेश प्रकाश शर्मा,विजय शर्मा,अर्जुन भूंदड, कमलेश बरनेला, कुलदीप जांगिड, महेंद्र शर्मा,रामदेव जांगिड,वरुण उत्तम, गजेन्द्र जांगिड, गोविन्द राम पाटवा एवं एनके दायमा ने शिविर की व्यवस्था में सहयोग दिया।
ये भी पढें – तीजणियों ने किए माता वैष्णो के दर्शन
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews