जोधपुर, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, इरादा सामाजिक संस्थान व सरला चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में जोधपुर शहर के भीतरी भाग में तीन दिवसीय कोरोना टीकाकरण अभियान संचालित किया जा रहा है। इसमें पहले दिन व्यास पार्क में 301 व्यक्तियों के तथा दूसरे दिन नाथों की बगेची सिंवाची गेट में चल रहे शिविर में सुबह की पारी में 80 व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया।
नगर निगम उत्तर के आयुक्त रोहिताश्व सिंह तोमर ने शिविर का निरीक्षण किया तथा व्यवस्थाओं में सहयोग करने पर इरादा संस्थान का आभार व्यक्त किया। इरादा संस्थान के अध्यक्ष विकास पुरोहित ने बताया कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के डॉ. विशाल पुरोहित व उनकी टीम के सहयोग से शहर के भीतरी भाग में तीन दिवसीय कोविड टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है।
संस्थान की तरफ से शिविर में संसाधन उपलब्ध करवाए गए हैं, एक सेल्फी पॉइन्ट बनाया गया है तथा जिनका टीकाकरण किया जा रहा है उनको ज्यूस भी दिया जा रहा है। प्रोटोकाल अधिकारी मंगलाराम पूनिया ने इरादा संस्थान के गुरूदत्त पुरोहित, जुगल हर्ष व सरला चैरिटेबल ट्रस्ट के विनय जोशी का आभार व्यक्त किया।