लाचू कॉलेज में वैक्सीनेशन शिविर सम्पन्न

जोधपुर, लाचू मेमोरियल कॉलेज ऑफ़ साइंस एण्ड टेक्नोलॉजी (ओटोनोमस) जोधपुर तथा चिकित्सा विभाग जोधपुर के संयुक्त तत्वावधान में कोविड-19 वैक्सीनेसन शिविर लाचू कॉलेज प्रांगन में सम्पन्न हुआ। प्राचार्य प्रो रोहित कुमार जैन ने बताया की यह शिविर कॉलेज स्टाफ़ तथा कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए लगवाया गया। कॉलेज में फाइनल ईयर के एग्ज़ामिनेशन को मद्देनजर रखते हुए चिकित्सा विभाग से आग्रह किया और उन्होनें इस शिविर का आयोजन किया।

लाचू कॉलेज वैक्सीनेशन शिविर

प्राचार्य ने सीएमएचओ डॉ बलवन्त मंडा और आर सी एच ओ ड़ॉ कौशल दवे का आभार जताया। संयोजक डॉ प्रभात माथुर और रवि माथुर ने बताया कि कुल 302 कोविशिल्ड वैक्सीन की प्रथम डॉज कुछ स्टाफ़ मेम्बर को द्वितीय वैक्सीन डॉज लगाई गई। के के कॉलोनी बासनी यू पी एच सी से डॉ फ़ैजान हाशमी, एएनएम- उषा डागर अर्चना विश्नोई, गुड्डी विश्नोई, लोकेन्द्रऔर आयुषी द्वारा सेवायें दी गई तथा कॉलेज स्टाफ़ और स्टूडेंट्स का भी सहयोग रहा।

ये भी पढें – ट्रेफिक सिग्नल पर भिक्षावृति से सात बच्चे मुक्त

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

 

Similar Posts