उत्तराखंड: उत्तरकाशी में फटा बादल 9 लोग लापता
- राहत कार्य जारी
- मजदूर कैंप आया चपेट में
- कैंप में 19 लोग थे
- 10 को बचा लिया गया
- 9 मजदूरों की तलाश जारी
उत्तरकाशी(डीडीन्यूज),उत्तराखंड: उत्तरकाशी में फटा बादल 9 लोग लापता। उत्तराखंड में बारिश आफत बनकर बरस रही है। उत्तरकाशी में शनिवार- रविवार मध्य रात्रि सुबह लगभग 2से 3 बजे बादल फटने से तबाही मच गई। इस हादसे में 9 लोग लापता हैं। जिनकी तलाश और राहत कार्य युद्धस्तर पर जारी है। एसडीआरएफ व जिला प्रशासन ने सूचना मिलते ही दुर्घटनास्थल पर पहुंच कर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मौसम विभाग ने उत्तराखंड में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया था।इसी बीच उत्तरकाशी जिले के बड़कोट तहसील के सिलाई बैंड क्षेत्र में रविवार-शनिवार मध्य रात्रि लगभग अतिवृष्टि से बादल फटने की हृदयविदारक घटना हुई है। इस प्राकृतिक आपदा में 9 लोग लापता हैं,जिनके मलबे में दबे होने की आशंका है।
जोधपुर: डीएसटी पश्चिम ने पकड़ा पांच हजार का फरार इनामी अपराधी
हादसे में लापता 9 लोग नेपाल निवासी मजदूर हैं। यहां 19 मजदूर एक निर्माणाधीन होटल में कार्यरत थे। इनमें 10 लोगों को बचा लिया गया। 9 मजदूरों के बादल फटने से आए मलबे में बह गए जिनकी तलाश जारी है। दुर्घटना स्थल पर एसडीआरएफ, पुलिस और प्रशासन की टीमें राहत और बचाव कार्यों में जुटी हुई हैं।
ये हैं लापता
दूजे लाल (55वर्ष),केवल थापा (43वर्ष),रोशन चौधरी (40वर्ष)
विमला धामी (36वर्ष),मनीष धामी (40वर्ष),कालूराम चौधरी (55वर्ष),
बाबी (38वर्ष),प्रिंस (20वर्ष) छोटू (22वर्ष)।